रांची: श्रद्धालु राजस्थान नहीं होली त्योहार का मौका है और होली के पहले खाटू श्याम जी महाराज के यहां पूजा करने की परंपरा है, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से श्रद्धालु राजस्थान नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं के मन में थोड़ी मलाल जरूर है, लेकिन श्याम खाटू जी महाराज की पूजा रांची में भी हो रही है.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते दौर के कारण रांची के लोग अपने श्याम बाबा खाटू जी महाराज के मंदिर का दर्शन करने राजस्थान नहीं जा पा रहे हैं. इसी परिपेक्ष में रांची के श्याम मंदिर में निशान की पूजा करने पहुंच रहे है.
रांची के भिन्न-भिन्न इलाकों से मारवाड़ी समाज के लोग निशान यात्रा निकालकर हरमू रोड स्थित श्याम खाटू जी महाराज का मंदिर पहुंच रहे हैं. हाथों में निशान लिए होली के पहले निशान की पूजा करने की परंपरा है, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से सभी लोग स्थानीय स्तर पर मंदिरों में पूजा कर रहे हैं.
डोरंडा से निशान यात्रा निकाली गई, इसमें हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए. रास्तों में भी अबीर गुलाल खेलते हुए श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं. इस मौके पर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है.श्रद्धालुओं की टोली नाचते-गाते भजन करते हुए डोरंडा से श्याम बाबा के मंदिर पहुंचे हैं, श्रद्धालुओं में श्याम खाटू जी महाराज के प्रति आस्था और समर्पण दिखाई दी.