Thursday, Jul 3 2025 | Time 01:31 Hrs(IST)
झारखंड


Kalpana Soren आज लेंगी विधायक पद की शपथ, राजनीतिक गलियारियों में लगाई जा रही कई तरह की अटकलें

Kalpana Soren आज लेंगी विधायक पद की शपथ, राजनीतिक गलियारियों में लगाई जा रही कई तरह की अटकलें
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः गांडेय विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आज झारखंड विधानसभा की सदस्यता लेंगी. कल्पना सोरेन को आज शाम 5 बजे झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्र नाथ महतो, गांडेय विधायक के रुप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस दौरान शपथ समारोह में JMM और इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. आपको बता दें, गांडेय विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने भारी मतों से जीत हासिल की थी. 

 


 

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के गांडेय विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने से राज्य में राजनीतिक सरगर्मी इतनी बढ़ गई है कि राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं कल्पना सोरेन के विधायक बनने के बाद राज्य के नेतृत्व में परिवर्तन से लेकर मंत्री बनने तक की अटकलें लगाई जा रही है. वर्तमान में इस समय झारखंड सरकार में मंत्री का एक पद खाली हो गया है ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य के नेतृत्व में अगर कोई बदलाव नहीं होता है तो कल्पना सोरेन को मंत्री बनाया जा सकता है. 

 



आपको बता दें, हाल ही में टेंडर कमीशन घोटाला मामले में जेल में बंद कांग्रेस कोटे के मंत्री आलमगीर आलम से राज्य सरकार ने उनके सभी विभाग वापस ले लिए है मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने उनके विभाग अपने पास ले रखा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि चंपाई सरकार शीघ्र ही मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, महगामा से विधायक दीपिका सिंह पांडेय का नाम मंत्री बनने के रेस में सबसे आगे चल रहा हैं 

अधिक खबरें
टोरी आरओबी की मांग को लेकर किसानों ने शुरू की पदयात्रा
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 10:33 PM

टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी का ध्यान आकर्षण के लिए किसानों ने बुधवार से दो दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत की है. परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर लेकर किसान गांव गांव घुम रहे हैं. पदयात्रा का नेतृत्व किसान नेता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान कर रहे हैं.

बरवाडीह में सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, गाड़ी, केड और प्रोजेक्ट स्कूल बरवाडीह ने जीता खिताब
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 10:33 PM

बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित रेलवे क्लब मैदान में बुधवार को शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी और विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में अंडर

हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने मेदिनीनगर सदर अस्पताल में अव्यवस्था पर जताई नाराजगी
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 10:27 PM

हुसैनाबाद के माननीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने मेदिनीनगर स्थित सदर अस्पताल का औचक दौरा कर अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट से मुलाकात की. उन्होंने अस्पताल के सुचारु संचालन और छोटी-मोटी समस्याओं के कारण मरीजों को अनावश्यक रूप से रेफर न करने पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी.

नयी युवा पीढ़ी को नशे से रोकना हमारी-आपकी जिम्मेदारी - थाना प्रभारी अभिनाश
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 10:23 PM

जगन्नाथपुर थाना परिसर में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश हेब्रम नेतृत्व में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । उक्त बैठक में शांति समिति के सदस्य गण मौजूद थे।उक्त बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने उक्त बैठक में कहा कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में मोहर्रम पर्व जूलूस नहीं मनाया जाता है। बाकी अन्य पर्व

अमलाबाद के खुदरा उत्पाद दुकान को सीलबंद किया गया
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 10:22 PM

राज्य सरकार के उत्पाद व मद्यनिषेध विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत उपायुक्त बोकारो के आदेशानुसार बुधवार की शाम अमलाबाद स्थित खुदरा उत्पाद दुकान को सीलबंद किया गया. मौके पर मौजूद प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा ने उक्त दुकान को उत्पाद विभाग के अधिकारी व संबंधित प्लेसमेंट एजेंसी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में उक्त दुकान में स्थित सामग्री की गणना के उपरांत सीलबंद किया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुपालन के तहत उक्त खुदरा उत्पाद दुकान के हैंडओवर टेकओवर की प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की गई. कहा कि गुरुवार को भोजुडीह व क्रमानुसार चंदनकियारी व बरमसिया स्थित दुकानों पर भी इसी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही किया जाना है.