Wednesday, Jul 9 2025 | Time 05:31 Hrs(IST)
झारखंड


JOB ALERT: झारखंड रेलवे और बिजली विभाग में निकली बहाली, इस दिन तक कर सकते है आवेदन

JOB ALERT: झारखंड रेलवे और बिजली विभाग में निकली बहाली, इस दिन तक कर सकते है आवेदन
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड के युवाओं के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आई है. बता दें, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड और झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बिजली निगम ने कई पदों पर 336 वैकेंसी निकाली हैं. सभी पद वित्त और तकनीकी (Finance and Technical) से जुड़े है. विद्युत आपूर्ति क्षेत्र जमशेदपुर में बिजली अधिकारियों व कर्मियों की भारी कमी है.

 

बिजली आपूर्ति, वितरण और निगरानी से संबंधित 14 श्रेणियों के 512 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से सिर्फ 116 अधिकारी कार्यरत हैं और और 396 पद रिक्त है. इन खाली पदों पर कमी की वजह से इसका प्रभाव निर्बाध बिजली आपूर्ति पर पड़ता है. इन्ही सभी कारणों की वजह से जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बता दें, सबसे सबसे बड़ी समस्या जूनियर इंजीनियर (JEE) व असिस्टेंट इंजीनियर (AEE) के पद रिक्त होने को लेकर है, क्योंकि दोनों अधिकारी सीधे तौर पर बिजली आपूर्ति और वितरण से संबंधित है. जमशेदपुर विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में AEE के 64 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से सिर्फ 9 ही कार्यरत हैं.


 

इसका यह मतलब हुआ की 55 AE पद रिक्त है. जिस प्रकार JEE के 151 पद हैं, जिनमें से 29 पर कार्यरत हैं के साथ कुल 122 पद शून्य है. कोल्हान में 2 बिजली सर्किल, 7 सप्लाई डिवीजन, 22 सप्लाई सब डिवीजन, 93 पावर सब स्टेशन और 50 सप्लाई सेक्शन है. 

 

सहायक लोको पायलट रिक्ति

बिजली विभाग में खाली पदों की चर्चा के बाद अब हम आते हैं रेलवे की नौकरी पदों पर जानकारी दें, यह पर बंपर भर्तियां निकली है. बता दें, चक्रधरपुर रेल मंडल में वरिष्ठ तकनीशियनों को सहायक लोको पायलट (loco pilot) बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. असिस्टेंट लोको पायलट (assistant loco pilot) के पद पर 223 खाली पद हैं जिसपर भर्तियां की जानी है. इन पदों पर उम्मीदवार इसके लिए 24 फरवरी 2024 तक ही अप्लाई कर सकते है. इसके चलते मंडल मुख्यालय ने 6 साल से इलेक्ट्रिक और डीजल लोको शेड में कार्य कर रहे 35 से लेकर 40 साल के तकनीशियनों से आवेदन मांगे है.






 

जाने कुल कितने पद हैं खाली 

बता दें, सामान्य केटेगरी वाले कैंडिडेट्स के लिए 177, SC के 33, ST के 17 तकनीशियन सहायक लोको पायलट बन सकते हैं लेकिन ग्रेड बदलने के लिए तकनीशियन को विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. इसके बाद ट्रेन परिचालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा. सहायक लोको पायलट बनने से तकनीशियन को जोखिम और रनिंग भत्ता मिलेगा जिससे आर्थिक फायदा भी होगा. 
अधिक खबरें
गावां में मनरेगा बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जमीन के बजाय, हवा व नदी में बनाया गया है कुंआ
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:19 PM

आपने आज तक यही सुना होगा कि कुंआ जमीन में खुदाई कर बनाया जाता है. परंतु गावां प्रखण्ड एक ऐसा प्रखण्ड है जहां जमीन से 15 फिट ऊपर हवा में भी कुंआ दिखाई देगा, ऐसा एक दो नहीं बल्कि दर्जनों हैं.

चाईबासा बरकेला में जंगली भालू के हमले से युवक हुआ लहूलुहान
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:13 PM

चाईबासा के बरकेला में जंगली भालू के हमले से 30 वर्षीय टीपू कायम गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना सोमवार रात की है जब टीपू के आंगन में लगे कटहल को खाने के लिए एक भालू अपने दो बच्चों के साथ आया था.

पोखरीकला कर्बला कमिटी गठित, आगामी मुहर्रम में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध का फैसला
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:08 PM

मुहर्रम के समापन के बाद मंगलवार को पोखरीकला में कर्बला कमिटी की एक अहम बैठक हाजी मुमताज़ अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में समुदाय के लोगों की मौजूदगी में आगामी मुहर्रम को शांतिपूर्वक और परंपरागत तरीके से मनाने को लेकर कई निर्णय लिए गए.

चंदवा के अभिजीत प्लांट से चोरों के द्वारा चोरी कर भाग रहे स्क्रैप लोड़ पिकअप को प्रशासन ने किया जब्त
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:00 PM

चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़े अभिजीत प्लांट के बाद अब अनगड़ा स्थित एस्सार पावर प्लांट से भी स्क्रैप की चोरी जोरो पर है. सूत्र बताते हैं कि संगठित चोर गिरोह के द्वारा विगत कुछ दिनों से सैकड़ों की संख्या में चोर गिरोह के लोगों द्वारा एस्सार प्लांट से स्क्रैप की चोरी की जा रही है.

भरनो प्रखंड के डोम्बा गांव में मोहर्रम जुलूस का हुआ आयोजन, कई गांवों से लोग शामिल होकर किया अस्त्र शस्त्र का परिचालन
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 10:48 PM

सेंट्रल मोहर्रम कमिटी डोम्बा के तत्वाधान में मंगलवार को इमाम हुसैन की सहादत में मनाया जाने वाला मुहर्रम का त्यौहार भरनो प्रखंड के डोम्बा गांव स्थित बाजार टांड़ में अक़ीदत मंदी भाईचारागी और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. इस अवसर पर डोम्बा, नरौली,रायकेरा भड़गांव, डाडहा,सरगांव,अम्बोवा, डुडीया,नवाटोली आदि गाँव के खिलाड़ी बाजा गाजा के साथ डोम्बा गाँव के कार्यक्रम स्थल में उपस्थित होकर अस्त्र सशत्र का प्रदर्शन किया. जहा मुख्य अतिथि समाजसेवी किशोर साहू थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, मोकिम अंसारी, सकीम अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया.