झारखंड » रांचीPosted at: जून 01, 2025 JMM को बिहार चुनाव में मिलेगा पूरा सम्मान -राजद नेता संजय रंजन
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- जेएमएम की मांग के बाद राजद ने कहा है कि झामूमों को बिहार चुनाव में पूरा सम्मान मिलेगा. राजद ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता नीतिश को सत्ता से हटाना है. सीट बंटवारे का आखिरी फैसला लालू यादव का होगा. ये सारी बाते राजद नेता संजय रंजन ने अपने बयान में कही.