गुमला: बिशनपुर थाना क्षेत्र के बनालत गांव में माओवादियों ने पोस्टर चिपका कर फिर से एक बार सुर्खी बटोरने का काम किया है. माओवादियों ने बनालत के विभिन्न बिजली खंभों पर पोस्टर चिपका कर जेजेएमपी के 4 सदस्यों को सजा देने की बात कही है.
भाकपा माओवादी कोयल संघ जोन कमेटी ने पोस्टर चिपकाकर जेजे एमपी के पप्पू, रविंद्र, शुकरा और माठु को गुंडों का सरदार बताया गया है. इसमें कहा गया है कि उन्हें सजा देने की जरूरत है. इधर भाकपा माओवादियों ने पोस्टर चिपकाने की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी सदानंद सिंह बनालत पहुंचकर सभी पोस्टरों को अपने कब्जे में ले लिया है.