Saturday, Jul 5 2025 | Time 04:24 Hrs(IST)
देश-विदेश


Independence Day पर JIO का धमाका, FREE मिल रहा रिचार्ज! जानें पूरा डीटेल

Independence Day पर JIO का धमाका, FREE मिल रहा रिचार्ज! जानें पूरा डीटेल

न्यूज11 भारत


रांचीः आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने के जश्न में टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर पेश किया है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कंपनी ने Jio Independence Offer की घोषणा की है. जानकारी के अनुसार, टेलीकॉम कंपनी 2,999 रुपये के लॉन्ग-टर्म पैक के साथ 3,000 रुपये का लाभ दे रही है. कंपनी फ्री इंटरनेट डाटा के साथ कुछ सर्विसेज का ऐक्सेस भी दे रही है जो फ्री हैं. यह ऑफर जियो के आधिकारिक ऐप पर लाइव है. कंपनी के इस प्लान के तरह अगर आप लंबी अवधि का प्रीपेड प्लान खरीदते हैं, तो यह मौका आपके लिए काफी अच्छा है.


2,999 रुपये वाला प्लान


आपको बता दें, रिलायंस जियो के पास 2,999 रुपये का वार्षिक प्रीपेड प्लान है, जो प्रतिदिन 2.5GB डेटा ऑफर करता है. इस तरह यूजर्स को इस पैक के साथ कुल 912.5GB डेटा मिलता है. प्लान में प्रतिदिन 100 SMS के साथ-साथ किसी भी नेटवर्क पर असीमित वॉयस कॉल का लाभ भी शामिल है. रिलायंस जियो एक साल के Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है, जिसकी कीमत 499 रुपये है. यह प्लान एक बार खरीदने के बाद 365 दिनों के लिए वैध रहेगा.


ये भी पढ़ें- संघ कार्यालय नागपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने फहराया तिरंगा


3,000 रुपये के मिलेंगे फायदे


इंडिपेंडेंस डे ऑफर के तहत जियो के 2,999 वाले प्लान में 3,000 रुपये के फायदे दिये जा रहे हैं. प्लान के बेनिफिट्स हमने आपको ऊपर बता ही दिया है. प्लान में मिलनेवाले दूसरे बेनिफिट्स की बात करें, तो इसके साथ 750 रुपये मूल्य का 75 जीबी डेटा दिया जाएगा. वहीं, Ixigo के 750 रुपये के कूपन दिये जाएंगे. इसके अलावा Netmeds के 750 रुपये के कूपन और Ajio के 750 रुपये के कूपन भी दिये जाएंगे. इस तरह देखें तो जियो के 2,999 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज में यूजर्स को 3,000 रुपये के बेनिफिट्स दिये जा रहे हैं. ऐसे में कुल फायदों को जोड़कर देखा जाए, तो जियो का यह रीचार्ज आपको फ्री में पड़ेगा.


दूसरा सालाना प्रीपेड प्लान


2,999 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान के अलावा 2,879 रुपये का प्लान कंपनी की ओर से मिलता है. इसमें 2GB डेली डेटा, प्रतिदिन 100 SMS और असीमित वॉयस कॉल मिलता है. 2,999 के प्लान की तुलना में यह प्लान थोड़ा कम खर्चीला है क्योंकि आपको 2,879 रुपये के पैक के साथ थोड़ा कम डेटा मिलता है. इसके अलावा, Jio के पोर्टफोलियो में 2,545 रुपये का वार्षिक प्रीपेड प्लान भी है, जो 1.5GB डेली डेटा, प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ आता है. इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है.

अधिक खबरें
पटना समेत देश के 9 हाईकोर्ट को मिलेंगे नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दी मंजूरी, देखिए पूरी लिस्ट
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 1:35 PM

देश की न्यायपालिका से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना समेत देश के 9 हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की सेवानिवृत्ति के बाद बने नए मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई की अध्यक्षता में हुई 1 और 2 जुलाई की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया.

शर्मनाक हरकत! हिमाचल में घुमने गई मां-बेटी के कमरे में रात में घुसा होटल मालिक, छेड़छाड़ कर भागा
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 1:14 PM

हिमाचल प्रदेश में घुमने गई नाबालिग बच्ची के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिस होटल में परिवार रुका था, उसी का मालिक रात के अंधेरे में मास्टर चाबी से उनके कमरे में घुस आया और किशोरी से छेड़छाड़ करने लगा. मां-बेटी के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया.

इस देश में 50 हाथियों को काटकर मांस को घर-घर में बंटने का फरमान, जानें क्या है इस फैसले के पीछे की वजह?
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 10:12 AM

जहां पूरे विश्व में हाथियों की रक्षा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं अफ्रीकी राष्ट्र ज़िंबाब्वे ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसने वन्यजीव प्रेमियों को हैरान कर दिया है. सरकार ने 50 हाथियों को “निकालने” का निर्देश दिया है. इन हाथियों से मिले मांस को स्थानीय निवासियों में वितरित किया जाएगा, जबकि उनके दांत सरकार को दे दिए जाएंगे.

क्या पहली महिला राष्ट्रिय अध्यक्ष मिल सकती है भाजपा को, ये 3 नाम रेस में है
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 9:01 AM

2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया तेज हो गई हैं. पार्टी के नए राष्ट्रिय अध्यक्ष के चयन को लेकर चल रही तनातनी के बीच खबर है कि बीजेपी पहली बार किसी महिला को राष्ट्रिय अध्यक्ष बना सकती हैं.

महिला वाशरूम में लगा था कैमरा.. प्रिंसिपल रिकॉर्ड कर देखता था वीडियो, जानें क्या है पूरा मामला
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 8:50 AM

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जिसने पूरे शिक्षा जगत को हिला कर रख दिया हैं. तिल्दा नेवरा के पास स्थित ग्राम बिलाड़ी के मिडिल स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल भूपेंद्र कुमार साहू पर गंभीर आरोप लगे हैं. उसने स्कूल के महिला वॉशरूम में रिकॉर्डिंग मोड पर मोबाइल फोन रखकर गुपचुप तरीके से वीडियो बनाने की घिनौनी हरकत की हैं.