आईआईटी-आईएसएम धनबाद में टन-एड 2025 वर्कशॉप की शुरुआत

आईआईटी-आईएसएम धनबाद में टन-एड 2025 वर्कशॉप की शुरुआत

News11, News11 News, News 11 Bharat, Jharkhand, Jharkhand News, Dhanbad News, IIT-ISM Dhanbad

आईआईटी-आईएसएम धनबाद में टन-एड 2025 वर्कशॉप की शुरुआत

अम्बर कलश तिवारी/न्यूज11  भारत

धनबाद/डेस्क:  आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में सोमवार को “Tunnelling Advancements in Difficult Grounds: Numerical Modelling and Machine Learning Approach (TUN-AID 2025)” नामक तीन दिवसीय राष्ट्रीय वर्कशॉप की शुरुआत TEXMiN, i2H बिल्डिंग में हुई.

यह वर्कशॉप माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग और IGS धनबाद चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है. कार्यक्रम में देशभर से आए छात्रों, रिसर्च स्कॉलर्स और प्रोफेशनल्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतिभागियों में Mining Engineering, Tunnelling and Underground Space Technology, Civil Engineering, Mechanical Engineering, और Fuel, Mineral and Metallurgical Engineering विभागों के छात्र और विशेषज्ञ शामिल रहे.

उद्योग जगत से Eastern Coalfields Limited (ECL), PMT Infrascience और MEGA Group के प्रतिनिधियों की मौजूदगी ने इस वर्कशॉप को और उपयोगी बना दिया, जिससे अकादमिक और इंडस्ट्री के बीच मजबूत कनेक्शन देखने को मिला.

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. मनोज वर्मन, ROCSIENCE Representative – India & South Asia और ISRM Commission on Hard Rock Excavation के प्रेसिडेंट, तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. ए. पी. सिंह, Honorary Secretary, IGS, रहे. दोनों अतिथियों ने कठिन भूगर्भीय परिस्थितियों में टनलिंग के क्षेत्र में हो रहे नए रिसर्च और टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट्स पर अपने विचार रखे.

कार्यक्रम का आयोजन प्रो. सुकुमार मिश्रा, डायरेक्टर, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के संरक्षण में और प्रो. धीरज कुमार, डिप्टी डायरेक्टर की अध्यक्षता में हुआ. प्रो. बी. एस. चौधरी, हेड, माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग और TUN-AID 2025 के चेयरमैन, तथा प्रो. सरत दास, सेक्रेटरी, IGS धनबाद चैप्टर, ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया. उन्होंने कठिन ग्राउंड कंडीशंस में टनलिंग की चुनौतियों और ऐसे कोलैबोरेटिव इनिशिएटिव्स की अहमियत पर जोर दिया.

उद्घाटन कार्यक्रम की सफलता का श्रेय प्रो. स्वप्निल मिश्रा (Convener), प्रो. गोपी कृष्णा (Co-convener), और छात्र कोऑर्डिनेटर्स — ज्योति जगज्जिता राज, सुस्मित मंतय्या स्वामी और अश्विनी कुमार — की मेहनत और बेहतरीन प्लानिंग को जाता है.

वर्कशॉप के अगले दो दिन विभिन्न सेशंस, विशेषज्ञ लेक्चर्स और इंटरेक्टिव डिस्कशन्स से भरपूर रहेंगे. अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों में डॉ. बिनेशियन होस (ऑस्ट्रेलिया) और प्रो. किम ब्यंगमिन (साउथ कोरिया) हाइब्रिड मोड में अपने विचार साझा करेंगे, जबकि प्रो. वी. एम. एस. आर. मूर्ति 4 नवंबर को संबोधित करेंगे. इसके अलावा डॉ. मैनक घोष रॉय (NHPC), डॉ. प्रियंका भारतीया (COWI), डॉ. अंशुल सिंधवानी (L&T), श्री रोहन पवाडे (L&T), सुश्री शारदा निफड़े (L&T), श्री विशाल बंसल (NHAI) और श्री चिरंजीब सरकार (Geoconsult) जैसे एक्सपर्ट्स भी वर्कशॉप में शामिल होंगे.

TUN-AID 2025 का उद्देश्य टनलिंग और अंडरग्राउंड इंजीनियरिंग में Numerical Modelling और Machine Learning जैसे आधुनिक एप्रोच के जरिए इनोवेशन और नॉलेज शेयरिंग को बढ़ावा देना है. यह वर्कशॉप छात्रों, शोधकर्ताओं और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म साबित हो रही है.

यह भी पढ़ें: घाघरा प्रखंड के 17 गांवों को विकास देने की पहल, आजीविका से लेकर आर्थिक उन्नति का होगा प्रयास

संबंधित सामग्री

झारखंड स्थापना दिवस पर PM मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

झारखंड

झारखंड स्थापना दिवस पर PM मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

अमेरिका में ट्रंप का बड़ा यू-टर्न! चाय–कॉफी समेत कई चीजों पर टैरिफ घटाया

देश-विदेश

अमेरिका में ट्रंप का बड़ा यू-टर्न! चाय–कॉफी समेत कई चीजों पर टैरिफ घटाया

भगवान बिरसा मुंडा के आशीर्वाद से अगले 25 साल में झारखंड करेगा देश दुनिया में नाम रोशन- उपायुक्त

झारखंड

भगवान बिरसा मुंडा के आशीर्वाद से अगले 25 साल में झारखंड करेगा देश दुनिया में नाम रोशन- उपायुक्त

उलिहातू में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और राज्य स्थापना दिवस का भव्य आयोजन आज

झारखंड

उलिहातू में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और राज्य स्थापना दिवस का भव्य आयोजन आज

श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण धमाका! 9 की मौत, 27 घायल

देश-विदेश

श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण धमाका! 9 की मौत, 27 घायल