न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: JSSC-CGL पेपर लीक मामले में कल भी झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
JSSC-CGL पेपर लीक मामले में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है. लंच के बाद दुबारा सुनवाई होगी. प्रार्थी की ओर से बहस की जा रही हैं. सुनवाई के दौरान IG अनूप बिरथरे मौजूद रहे. पिछली सुनवाई में राज्य सरकार और JSSC की ओर से बहस किया गया था. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से जांच की स्टेटस रिपोर्ट पेश की गई थी. बता दें कि, JSSC और राज्य सरकार ने पेपर लीक होने से इनकार किया था. प्रार्थी ओर से जो फोटोग्राफ पेश किया गया था, उसे परीक्षा के बाद का बताया था.
प्रार्थी ओर से पक्ष रख रहे अधिवक्ता अजीत कुमार ने अधिकारी संतोष कुमार मस्ताना और विकाश चंद्र श्रीवास्तव के बीच हुए गेस सवाल से संबंधित चैट का जिक्र किया था. गलवार को संतोष कुमार मस्ताना को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार सिन्हा ने इंटरविनर की ओर से पक्ष रखा. बता दें कि CGL की परीक्षा पहली बार 28 जनवरी 2023 को हुई थी. जिसमें पेपर लीक की शिकायत आने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था और SIT जांच का गठन किया गया था.
जिसके बाद दोबारा 21 और 22 सितंबर 2024 को परीक्षा ली गई थी. जिसमे एहतियात के तौर पर बड़ी सावधानियां बरती गई थी. यहां तक कि इंटरनेट सेवा भी परीक्षा दौरान बंद की गई थी. कड़ी सुरक्षा अपनाए जाने के बावजूद पेपर लीक की शिकायत सामने आई थी. मामले को लेकर राज्य सरकार ने CID जांच का आदेश दिया था जो मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रचा इतिहास, राफेल फाइटर जेट से भरी उड़ान, आसमान में लहराया ‘नारी शक्ति’ का परचम