न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तिथियां जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे वहां का राजनीतिक पारा भी ऊपर चढ़ता जा रहा है. इंडी गठबंधन और एनडीए ने वहां पर अपना पूरा जोर लगा दिया है. पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की मृत्यु से खाली हुई सीट दोनों गठबंधनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गयी है. एक ओर जहां इंडी गठबंधन अपनी इस सीट को फिर से अपने कब्जे में करना चाह रही है, वहीं एनडीए झामुमो से यह सीट कर राज्य की जनता के बीच में एक मैसेज देना चाहती है. एनडीए का यह मैसेज यह है कि इंडी गठबंधन जिन वादों के साथ राज्य की सत्ता पर काबिज हुई है, उन वादों को निभाने में वह नाकाम रही है.
घाटशिला की इस सीट पर इंडी गठबंधन के साथ एनडीए ने भी अपना पूरा जोर लगा दिया है.इसी क्रम में बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास घाटशिला चुनाव के प्रचार अभियान में इंट्री करने वाले हैं. आज का रघुवर दास का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है. रघुवर दास शाम चार बजे सिद्धू कान्हू चौक से नवरंग मार्केट और माटीगोड़ा बजरंगबली मंदिर से अटल गेट तक रोडशो करने वाले हैं. इसके बाद शाम 5 बजे राजा स्टेट मैदान से रामकृष्ण मठ फिर एक रोड शो करेंगे. इसके बाद शाम 6 बजे होटल जायका के सामने वह एक प्रेस वार्ता करने वाले हैं. शाम 7 बजे रघुवर दास आनन्द मंगल भवन में व्यापारी बंधुओं के साथ एक भेंट वार्ता करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: पूर्णियां में फैली सनसनी! संदिग्ध परिस्थिति में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत