न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा करने जा रही हैं. इस मौके पर राज्य के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी लेकर आई हैं. सरकार ने राज्य में रोजगार सृजन की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 29 नवंबर को लगभग 10 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने का निर्णय लिया हैं.
रांची में होगा बड़ा आयोजन
जानकारी के अनुसार, यह कार्यक्रम रांची में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे. यह आयोजन 'आपकी योजना-आपकी सरकार' अभियान के समापन अवसर पर होगा, जो 18 नवंबर से शुरू होने वाला हैं. सरकार की इस नियुक्ति प्रक्रिया में सबसे अधिक लाभ शिक्षकों को मिलने जा रहा हैं. करीब 8 हजार सहायक आचार्यों सहित विभिन्न विभागों के लगभग 10 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. इसमें जेपीएससी से सिविल सेवा परीक्षा द्वारा चयनित 342 अभ्यर्थी, दंत चिकित्सक और अन्य विभागों के चयनित उम्मीदवार भी शामिल होंगे.
दो चरणों में पहले भी दिए जा चुके है नियुक्ति पत्र
राज्य सरकार ने इससे पहले दो चरणों में 1,218 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे. इनमें 1,040 गणित-विज्ञान के स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य और गोड्डा जिले के 170 इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य शामिल थे. अब तीसरे चरण में 6वीं से 8वीं कक्षा तक के लिए स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 3,945 पदों पर (गणित-विज्ञान: 414, भाषा: 813, सामाजिक विज्ञान: 2,718) और पहली से पांचवीं कक्षा तक के लिए इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 4,263 पदों पर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.
नियुक्ति से पहले होगी प्रमाणपत्र जांच और काउंसिलिंग
सहायक आचार्य के संशोधित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग और दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद इन्हें भी इसी कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.
यह भी पढ़े: शराब घोटाला में IAS मनोज कुमार से पूछताछ, ACB ने मुकेश कुमार को आज किया तलब