रोहन निषाद/न्यूज11 भारत
चाईबासा/डेस्क: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डीएलएसए चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने अधिकार मित्रों के कार्यों की मासिक समीक्षा की इस दौरान सभी अधिकार मित्रों ने माह अक्टूबर के दौरान उनके द्वारा किए गए सामाजिक गतिविधियों और कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया, समीक्षा बैठक के बाद प्राधिकार के तत्वाधान में कर्रा समिति संस्था के सौजन्य से अधिकार मित्रों (पी एल वी) के बीच बाल सुरक्षा संबंधी विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा की गई, जिले के अधिकार मित्रों को संबोधित करते हुए प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने बाल विवाह और बाल तस्करी के जैसे संवेदनशील मुद्दों पर तत्परता और कुशलता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए देश में कई कानूनी प्रावधान बनाए गए हैं जिनका सुचारू संचालन करना और बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है अतः हमें उन्हें विकास का पूरा मौका देना चाहिए, इस अवसर पर उन्होंने बाल तस्करी और बाल विवाह रोकने के लिए सभी अधिकार मित्रों और संस्था के सदस्यों को शपथ दिलाई,
इस मौके पर कर्रा समिति की सलाहकार अधिवक्ता प्रिया तिवारी और ताबिश भी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: छपरा में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में चौकीदार ने थमाया था राजनीतिक झंडा, एसएसपी ने किया निलंबित