न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- भुरकुंडा मेन रोड में बिछावन दुकान के पास आड़े तीरछे वाहनों के कारण वहां जाम लग गयी थी, उसी जाम में कांके रोड के दो एम आर एके सिन्हा और उनके साथी एसके सिन्हा अपने वैगन आर में सवार हो कर फंस गये. इनके पीछे भुरकुंडा थाना प्रभारी निरभय कुमार सादे लिबास में अपनी गाड़ी से थे पास नहीं मिलने से वह आग बबुला हो गये, और वैगर आर पर बैठे एमआर को गाड़ी हटाने के लिए गाली देने लगे,इसका दोनों एमआर ने विरोध किया जिसके बाद थाना प्रभारी ने एमआर एके सिन्हा के सिर में डंडे मार दिये जिससे उनका सिर फूट गया उसके बाद स्थानीय लोग विरोध करना शुरु कर दिये, बाद में दोनों तरफ से मारपीट शुरु हो गयी,लोगों के बीच बचाव के बाद दोनों एमआर अपनी गाड़ी से जैसे ही आगे बढ़े थाना प्रभारी निर्भय कुमार ने उन्हें पीछा कर रोक लिया और अभद्र व्यवहार करते हुए जबरन पकड़ कर थाने में बंद कर दिया.
ये भी पढ़ेंः- Train Accident: बिलासपुर में मालगाड़ी के उपर चढ़ा पैसेंजर ट्रेन, 6 लोगों की मौत