झारखंड » रांचीPosted at: मई 27, 2025 बच्चे के देखभाल के लिए नहीं मिली छुट्टी, सुप्रीम कोर्ट पहुंची झारखंड की महिला जज
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड की एक महिला एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज (ADJ) ने अपने बच्चे की देखभाल के लिए छुट्टी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. महिला जज का कहना है कि उन्होंने अपने बच्चे के देखरेख के लिए 10 जून से दिसंबर तक की छुट्टी मांगी थी, पर उनकी आवेदन को रद्द कर दिया गया. महिला जज के वकील द्वारा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई और न्यायाधीश ए.जी. मसीह की पीठ से मामले में जल्द सुनवाई करने का अनुरोध किया है. जिसके बाद शीर्ष अदालत ने ये पूछा कि छुट्टी के आवेदन को रद्द करने की वजह क्या है ? इसके जवाब में जज के वकील ने बताया की उन्हें इसकी वजह मालूम नहीं है. इस मामले पर अब 29 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.