Thursday, May 29 2025 | Time 05:36 Hrs(IST)
झारखंड


JAC Board Result 2025: इंतजार खत्म! 10वीं का रिजल्ट जारी; यहां देखें पास प्रतिशत और टॉपर्स लिस्ट

JAC Board Result 2025: इंतजार खत्म! 10वीं का रिजल्ट जारी; यहां देखें पास प्रतिशत और टॉपर्स लिस्ट
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः 
झारखंड बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. मैट्रिक में 91.71 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए है. काउंसिल के सभागार में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन द्वारा झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी किया गया. मैट्रिक परीक्षा में 4 लाख 33 हजार 944 परीक्षार्थी शामिल हुए थे और 36 मूल्यांकन केंद्र बनाएंगे थे, जिसमें 3 लाख 95 हज़ार बच्चे पास हुए हैं. 





झारखंड एकेडमिक काउंसिल के जारी परीक्षाफल के अनुसार, इसमें 3 लाख 95 हज़ार 755 छात्र पास हुए  हैं. 2 लाख 21 हज़ार 40 बच्चे पहले श्रेणी में, वहीं, दूसरे श्रेणी में 1 लाख 57 हज़ार 194 छात्र पास हुए हैं, और तीसरे श्रेणी में 117 हज़ार 521 छात्र पास हुए हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने ऑफिसियल वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर नतीजे घोषित किए हैं.

 



जैक 10वीं रिजल्ट में  गीतांजलि ने किया टॉप

जैक मैट्रिक परीक्षा 2025 में पूरे राज्य में हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा गीतांजलि ने  (कुल 493 अंक )98.6 प्रतिशत प्राप्त कर फर्स्ट स्टेट टॉपर बनी हैं. गढ़वा की बेटी गीतांजलि मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल की हैं. बता दें कि गीतांजलि के पिता उमेश पाल पारा शिक्षक हैं. फ़िलहाल वह मेडिकल की तैयारी करने कोटा गई हैं.

 

वहीं,  98.20 प्रतिशत से  ऋतु कुमारी, अमृता गुप्ता, पूजा कुमारी, अमर कुमार सकेंड टॉपर और दो छात्राएं शिवानी कुमारी और विकाश प्रमाणिक- 97.20 प्रतिशत से थर्ड स्टेट टॉपर बने हैं. जैक बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट में इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारी है. हजारीबाग आवासीय विधालय के छात्राओं ने पिछले बार की तरह इस साल भी अच्छा प्रदर्शन किया  हैं.


 





एक बार फिर छात्राओं ने मारी बाजी

एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी हैं. इस साल फिर से लड़कियों के पास प्रतिशत लड़कों के तुलना में ज्यादा बेहतर देखने को मिला हैं. वहीं, पिछले साल परिणाम 90.40 प्रतिशत था, इस बार 91.71 प्रतिशत रिज़ल्ट रहा है. वहीं, संथाल परगना अव्वल रहा हैं. 97.83 प्रतिशत के साथ कोडरमा ज़िला टॉपर रही. टॉप 5 ज़िलों में संथाल के 3 ज़िले हैं.  वेस्ट सिंगभूम का परीक्षाफल सबसे नीचे रहा. 

 



JAC Board Result 2025: यहां से करें चेक

परीक्षार्थी अपना रिजल्ट jacresults.com, jharresults.nic.in और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. रोल नंबर और रोल कोड डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट jacresults.com पर जाएं और होमपेज पर जेएसी 10वीं परिणाम 2025 के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज दिखाई देगा. लॉगिन विवरण दर्ज करें और सब्मिट करें. जेएसी 10वीं परिणाम 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. उससे डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट करवा लें.


 

SMS के जरिये ऐसे देखें अपना परिणाम

इसके अलावा परीक्षार्थी अपना रिजल्ट SMS के जरिये भी देख सकते है. परीक्षार्थी 10वीं रिजल्ट 2025 रोल कोड और रोल नंबर SMS कर परिणाम चेक कर सकेंगे. छात्रों की अधिक संख्या के कारण रिजल्ट के वक्त जैक की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in क्रैश हो सकती है. यदि परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं तो ऐसे में छात्रों के पास एसएमएस के जरिए अपना परिणाम जांचने का विकल्प है. एसएमएस ऐप में रिजल्ट (space) JAC10 (space) रोल कोड (space) रोल नंबर टाइप करें और इसे 56263 पर SMS कर दें. फिर रिजल्ट पंजीकृत नंबर पर भेजा दिया जाएगा. यह रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका है.



 





















  • Beta


Beta feature

अधिक खबरें
NCST की सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने BCCL के अधिकारियों के साथ की बैठक, विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 8:30 PM

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) की सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने बुधवार को धनबाद में बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बीसीसीएल में कार्यरत अनुसूचित जनजाति कर्मियों के मुआवजा, अनुकंपा पर आधारित नौकरी व उनके पुनर्वास से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा बीसीसीएल के हर विभाग में रिक्त पद, रोस्टर के आधार पर नियुक्ति समेत बैकलाग नियुक्ति से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

रघुवर दास बताएं - उनके समय में क्यों नहीं बनी पेसा नियमावली? : विनोद कुमार पांडेय
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 8:15 PM

झारखंड में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा हेमंत सरकार पर लगाए गए आरोपों पर सत्तासीन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा और रघुवर दास आदिवासी समाज के मुद्दों को लेकर केवल राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं, न कि समाधान देना.

रांची समेत अन्य जगहों पर नजर आया चांद, 07 जून को मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 7:40 PM

दारूल क़ज़ा इमारत शरीया बिहार, उडीशा व झारखंड रांची के क़ाज़ी शरीअत मुफती मोहम्मद अनवर क़ास्मी ने कहा है कि ज़ीक़ादा 1446 हिजरी महीने की 29 तारीख और 28 मई 2025 दिन बुधवार को ज़िल्हीज्जा 1446 हिजरी महीने का चांद रांची सहित देश के विभिन्न स्थानों में आम तौर पर नजर आया है. इस लिए 29 मई 2025 दिन गुरूवार को ज़िल्हीज्जा 1446 हिजरी महीने की पहली तारीख़ है और 07 जून 2025 दिन शनिवार को ज़िल्हीज्जा 1446 हिजरी महीने की दस तारीख़ यानी ईद उल अजहा (बकरीद) है. उन्होंने कहा कि यही फैसला मरकजी दारुल कजा इमारत शरीया बिहार, उडीशा व झारखंड, फुलवारी शरीफ पटना का है.

आईपीएस मनीष टोप्पो ने खूंटी जिला के नये पुलिस अधीक्षक के रूप में ग्रहण किया पदभार
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 7:29 PM

आईपीएस मनीष टोप्पो ने आज (बुधवार) को खूंटी जिला के नये पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया. बता दें कि बीती शाम को झारखंड में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफ़र किया गया था.

विदेशी धर्म के प्रभाव में झारखंड में पेसा कानून लागू नहीं कर रही हेमंत सरकार: रघुवर दास
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 6:50 PM

भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने आज हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला. रघुवर दास आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. रघुवर दास ने कहा हेमंत सरकार विदेशी धर्म मानने वालों के दबाव में राज्य में पेसा कानून लागू नहीं कर रही. एक सरना समाज के मुख्यमंत्री होने के बावजूद राज्य का जनजाति समाज अपनी पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था से वंचित है. कहा कि झारखंड के वीर महानायकों जिसमें धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा,सिदो कान्हू, पोटो हो ने अंग्रेजों से इसी स्वशासन की व्यवस्था केलिए लड़ाइयां लड़ी, संघर्ष किया ,अपने बलिदान दिए.