Friday, Jul 18 2025 | Time 05:15 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट

Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट
न्यूज 11 भारत

रांची/डेस्क: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने, पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के वजह से झारखंड समेत कई राज्य में मौसम पर अच्छा- खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है. पिछले एक सप्ताह से राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही हैं. कई इलाकों में आंधी भी चली है. इससे कई जिलों के अधिकतम तापमान में कमी आ गई है. और मौसम सुहाना हो गया हैं.  मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में आज भी तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना हैं. राजधानी रांची सहित के कई इलाकों में आंधी-तूफान और गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है.  विभाग ने इसे लेकर अगले 3 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है.

 

तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी

आज की मौसम की बात करें तो राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहेगा. आज हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. अधिकतम रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है. वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है.

 

19 अप्रैल तक के लिए अलर्ट

झारखंड में अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना है. आईएमडी ने 19 अप्रैल तक के लिए चेतावनी जारी की है. 21 अप्रैल तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने के आसार बना हुआ है.  22 अप्रैल के बाद मौसम में सुधार हो सकता हैं. 

 







 

बता दें कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन व निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से झारखंड समेत बिहार, मध्य प्रदेश और ओडिशा में भी बारिश हो रही है. और कई इलाकों में वज्रपात की भी आशंका जताई गई हैं. जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस बार झारखंड में मानसून में (जून से सितंबर तक) सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. देश में सामान्य या सामान्य से अधिक लगभग 105 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है, जबकि झारखंड में 96 से 104 प्रतिशत तक बारिश होने का अनुमान है. वहीं, झारखंड और देश के कई अन्य हिस्सों में अच्छी बारिश होगी, जो किसानों और जल संसाधनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. हालांकि, बिहार, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर राज्यों में सामान्य से कम बारिश की आशंका है, जिसका असर स्थानीय कृषि और जल प्रबंधन पर पड़ सकता है.







अधिक खबरें
लोहरदगा के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:53 PM

झारखंड सरकार ने लोहरदगा के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और होटलों में प्रवेश के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. युवती ने ई-मेल के माध्यम से अमित कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

मैकूढा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सर्वसम्मति से रूपा कुमारी को सहायिका पद पर चुना गया
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:42 PM

प्रखंड के मंढरा पंचायत के मैकूढा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 45 में ग्रामसभा संपन्न हुई. जहां सहायिका के रिक्त पद का चयन प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ रवि कुमार आनंद,पर्यवेक्षिका यशोदा देवी ,मुखिया प्रतिमा प्रमाणिक , सेविका प्रेमलता कुमारी ,एएनएम मलोती महतो,प्रधान

रेल पटरी के समीप एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद, शिवबाबूडीह गांव का था निवासी
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:36 PM

अमलाबाद ओपी क्षेत्र के अमलाबाद रेलवे क्रासिंग के समीप रेल पटरी के समीप पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर एक युवक का क्षत विक्षत शव बरामद किया. घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. मृतक की पहचान अमलाबाद ओपी क्षेत्र के शिवबाबूडीह गांव निवासी राजकुमार दास का 22 वर्षीय पुत्र चांद बाबू दास के रूप में की गई है. बताया कि शिवबाबूडीह

राजकीय श्रावणी मेला, 2025 को लेकर DC व SP की संयुक्त अध्यक्षता में साप्ताहिक प्रेसवार्ता का किया गया आयोजन
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:19 PM

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग की संयुक्त अध्यक्षता में आज दिनांक-17.07.2025 को आर एल सर्राफ स्थित अस्थाई मीडिया सेंटर में राजकीय श्रावणी मेला, 2025 से संबंधित प्रथम साप्ताहिक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.

सिल्ली कॉलेज में भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती एवं जागरूकता अभियान को लेकर सेमिनार का आयोजन
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 9:46 PM

सिल्ली कॉलेज सिल्ली के सभागार में गुरुवार को भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती एवं जागरूकता अभियान को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. रांची और झारखंड के युवा अधिक से अधिक संख्या भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हों, रोजगार के साथ राष्ट्र सेवा का अवसर उन्हें मिल सके इस उद्देश्य के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के पहल