Sunday, Jan 19 2025 | Time 05:23 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Tourist Places: घुमने के लिए ट्रेंड में है ये लोकेशन, भूल जाएंगे शिमला और मनाली

Jharkhand Tourist Places: घुमने के लिए ट्रेंड में है ये लोकेशन, भूल जाएंगे शिमला और मनाली
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: जब बात कहीं घूमने जाने होती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में हिमाचल प्रदेश, कश्मीर या साउथ जैसी जगहों के नाम आते है. लेकिन कई बार बजट के कारण हमें अपना प्लान कैंसिल करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी कम बजट में नई जगहों को एक्‍सप्‍लोर करना चाहते हैं तो आप झारखंड के कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते है. झारखंड में आप घने जंगल से लेकर प्राकृतिक झील, धार्मिक स्‍थल, पहाड़, वैली, और डैम आदि जैसे जगहों का आनंद उठा सकते है. तो आइए आज हम आपको झारखंड की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप जा सकते है. 

 

रांची

झारखंड की राजधानी रांची भी एक खूबसूरत शहर है. रांची पर्यटन के लिहाज से काफी शानदार है. रांची में घुमने के लिए कई झरने हैं और इस वजह से रांची को झरनों का शहर भी कहा जाता है. आप हुंडरू फॉल,  टैगोर हिल, कांके डैम, रांची हिल स्टेशन, हटिया संग्रहालय और जनजातीय अनुसंधान संस्थान जैसी घूमने की जगहों पर भी जा सकते है. 

 


 

नेतरहाट

झारखंड में वैसे तो घूमने के लिए कई जगहें हैं.  जहां हर रोज पर्यटक आते हैं. लेकिन अगर आप भी शांत जगह की तलाश में है तो आप नेतरहाट जा सकते हैं. ये लातेहार जिले में स्थित है. झारखंड का दिल भी नेतरहाट को कहा जाता है. नेतरहाट का सनराइज और सनसेट के लिए काफी फेमस है.पर्यटकों को यह जगह काफी पसंद आती है. लोग यहां दूर-दूर से पहाड़ियों में सूर्यास्त की सुंदरता देखने आते है. 

 


 

जमशेदपुर

पिकनिक स्पॉट के लिए जमशेदपुर भी सबसे बेस्ट शहर है. यहां पर हुडको झील, जूलॉजिकल पार्क, गोल पहाड़ी मंदिर, प्राचीन भुवनेश्वर मंदिर, जुबली झील है. आप यहां भी एक्‍सप्‍लोर कर सकते है. बता दें कि जमशेदजी टाटा के नाम पर जमशेदपुर शहर का नाम रखा गया था. 

 





पतरातु वैली

अगर आप भी झारखंड में शिमला की फीलिंग लेना चाहते हैं तो आप पतरातु वैली जा सकते हैं. बता दें कि यह जगह हसीन वादियां से घिरा हुआ है. पतरातु की घुमावदार सड़कें काफी फेमस है. 

 


हजारीबाग

अगर आप भी नेचर के बीच कुछ वक्त गुजारना चाहते हैं तो आप हजारीबाग जा सकते है. बता दें कि यह रांची से 95 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. यहां घने जंगल, झील, पठारी जमीन, आदि को आप करीब से देख सकेंगे. साथ ही आप हजारीबाग तके कैनरी हिल, रजरप्पा मंदिर और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी आदि को भी एक्‍सप्‍लोर कर सकते है. 

 


 
अधिक खबरें
संत जोसेफ इंटर कॉलेज में नए भवन का किया गया शुभारंभ
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 10:29 PM

बसिया प्रखंड के कोनबीर नवाटोली स्थित संत जोसेफ इंटर कॉलेज में नए भवन का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम से किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आर्च बिशप डॉ फादर लीनुस पिंगल एक्का मौजूद रहे. बिशप डॉ फादर लीनुस पिंगल एक्का एवं उपस्थित सभी पुरोहितों के द्वारा मीसा पूजा कराकर विधि विधान के द्वारा नए भवन का शुभारंभ कराया गया.

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय का सुरक्षा निरीक्षण, एसडीपीओ ने दिए निर्देश
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 10:17 PM

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वशिष्ठ नारायण सिंह ने शुक्रवार को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय का सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया. उन्होंने न्यायालय परिसर के सभी हिस्सों का जायजा लिया, विशेषकर गेट नंबर 3 का, जो अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक, मुवक्किल और आम जनता के आने-जाने का मुख्य मार्ग है.

120 महिलाओं के नाम पर उठाया लोन, डेढ़ करोड़ की राशि लेकर युवक हुआ फरार
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 10:10 PM

गावां थाना क्षेत्र के जमडार निवासी रविशंकर मोदी नामक एक युवक ने गांव की ही 120 महिलाओं के नाम पर लोन उठाया, और करीब डेढ़ करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया है. बता दें कि बीते चार साल से रविशंकर मोदी लोन देने वाले कर्मियों से मिलकर महिलाओं को लोन दिलाने का काम करता था. फाइनेंस कर्मियों को खिला पिलाकर उन्हीं महिलाओं को लोन दिलाता था जिसका पैसा वो बेवकूफ बनाकर खाता से निकाल सके. यह वाकया करीब चार साल से चल रहा था. इस दौरान दो दर्जन से अधिक ऐसी महिलाएं थी जिनका लोन उसे बताए बगैर लिया और उसे नियमित समय पर चुका भी रहा था. यही कारण है कि महिलाओं को इस बात का पता देर से चला.

बुंडू : उत्कृष्ट कार्य करने पर मुखिया अंजना देवी को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने किया सम्मानित
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 9:59 PM

रांची जिला के बुंडू प्रखंड के ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने पर क्षमता संवर्धन कार्यशाला-सह-सम्मेलन कार्यक्रम में बुंडू प्रखंड के सुमानडीह पंचायत मुखिया अंजना देवी को उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजंत्री के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अंजना देवी को सम्मानित करने पर बुंडू मुखिया संघ ने बधाई दी. बधाई देने वालो में रौशनी लंग, रेखा देवी, द्रौपदी देवी, सिद्धार्थ मुंडा, संदीप उरांव आदि प्रखंड के सभी मुखिया शामिल है.

गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से की मुलाकात
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 8:03 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुमला उपायुक्त करण सत्यार्थी को जिला के समग्र विकास हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्यों को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लोक प्रशासन के क्षेत्र में "पीएम अवार्ड" सम्मान के लिए चयन होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी.