न्यूज़11 भारत
हंसडीहा /डेस्क: श्रावणी मेला 17 जुलाई से शुरू हो जाएगा। एक महीने तक चलनेवाले इस मेले में इस बार भी जिला प्रशासन द्वारा हंसडीहा में 200 बेड का टेंट सिटी का निर्माण कराया जाएगा। इस टेंट सिटी में कांवरियों के लिए ठहरने व आराम करने की मुफ्त व्यवस्था रहेगी। हंसडीहा में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग भी शिविर लगाने जा रहा है। इस शिविर में कांवरियों की थकान मिटाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
हंसडीहा में स्वास्थ्य विभाग के शिविर में कांवरियों के लिए निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा दिन-रात उपलब्ध रहेगा। श्रावणी मेले के दौरान झारखंड के प्रवेश द्वारा कमराडोल (गोडडा जिला, पौड़ैयाहाट थाना) से लेकर बासुकीनाथ मोड (नोनीहाट) तक कांवरियोंको बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सरैयाहाट प्रखंड प्रशासन और हंसडीहा पुलिस प्रशासन भी अपने तरफ से तैयारियों में जुट गया है। हंसडीहा से बासुकीनाथ मोड़ एवं हंसडीहा से कमराडोल मार्ग के लिए पुलिस की दो टीम लगातार हाईवे पर पेट्रोलिग करेगी।
श्रावण के प्रत्येक रविवार शाम से सोमवार सुबह तक हंसडीहा में बडे वाहनों को प्रवेश बंद रहेगा। इसके लिए हंसडीहा-दुमका मार्ग पर बासुकीनाथ मोड़ के पास, हंसडीहा-भागलपुर मार्ग पर बिहार बार्डर के पास, हंसडीहा-गोड्डा मार्ग पर गंगवारा के पास एवं हंसडीहा-देवघर मार्ग पर गोराडीह के पास बैरीकेटिग लगाकर भारी वाहनों का प्रवेश रोका जाएगा। इसके अलावा हंसडीहा में कांवरियों के लिए शुद्ध पेयजल, अस्थायी शौचालय एवं बिजली की आपूíत सुनिश्चित कराने के लिए भी काम शुरू हो गया है। श्रावणी मेले को बेहतर बनाने व कांवरियों को दी जानेवाली सुविधा के बारे में स्थानीय लोगों से राय लेने के लिए सरैयाहाट प्रखंड प्रशासन को हंसडीहा थाना परिसर में एक बैठक का आयोजन रखा है जिसमें एसडीपीओ जरमुंडी, बीडीओ सरैयाहाट, सीओ सरैयाहाट एवं हंसडीहा थाना पुलिस आम जनता के साथ संवाद स्थापित कर श्रावणी मेले को बेहतर तरीके से आयोजित कराने पर विचार-विमर्श करेगी.