खेलPosted at: सितम्बर 12, 2024 झारखंड की अमीषा केरकेट्टा ने एएसबीसी एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीता रजत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जेएसएसपीएस झारखंड की अमीषा केरकेट्टा ने 27 अगस्त से 10 सितंबर 2024 तक एआई एन सिटी अबू धाबी में एएसबीसी एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया. अमीषा केरकेट्टा ने ताजकिस्तान से हारकर 54 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता. पदक जीतने के बाद अमीषा केरकेट्टा कल सुबह 11:30 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगी.