न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन निर्वाचित केंद्रीय पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया हैं. डीजीपी अनुराग गुप्ता सहित झारखंड पुलिस के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
चुनाव में कर्ण सिंह प्रदेश अध्यक्ष, रमेश उरांव महामंत्री, स्टीफन सोरेन कोषाध्यक्ष, अमित कुमार तिवारी संगठन महामंत्री, सबीलुर रहमान खां, संजय राम, मृत्युंजय कुमार, परमेश्वर महतो, प्रदीप टोप्पो उपाध्यक्ष,सच्चिदानंद राय, उपेंद्र नाथ मिश्रा, अविनाश कुमार राय, अजय कुमार सिंह, गब्रियल सोरेन, नंदकिशोर शर्मा संयुक्त महामंत्रीनिर्भय राज, जुगल मुंडा, उपेंद्र कुमार पांडेय व सरफराज खान प्रदेश सहायक महामंत्री के पद पर निर्वाचित हुए हैं.