Monday, May 12 2025 | Time 10:12 Hrs(IST)
  • देशभर में मौसम का बड़ा उलटफेर! कहीं बारिश तो कहीं लू का कहर, जानिए इन राज्यों का वेदर अपडेट
  • बस से गिरकर खलासी गंभीर, छोटानागरा थाना क्षेत्र की घटना
  • सरायकेला बाजार में लगी आग, दर्जनों दुकानें जलकर राख
  • पाकिस्तान के DGMO से आज फिर होगी बातचीत, अब सीजफायर का उल्लंघन किया तो तगड़ा जवाब देंगे- भारतीय सेना ने दी चेतावनी
  • तिब्बत में आधी रात कांपी धरती, 5 7 तीव्रता के भूकंप से यूपी-बिहार तक हिली जमीन
  • छत्तीसगढ़: रायपुर में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, ट्रक-ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर, 13 लोगों की मौत
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, वज्रपात का अलर्ट
  • Buddha Purnima 2025: आज स्नान, दान और पूजन से मिलेगा पुण्य और आरोग्यता, जानिए शुभ मुहूर्त, उपाय और महत्व
राजनीति


नए तेवर के साथ नजर आएगी झारखंड मुक्ति मोर्चा, बिहार विधानसभा चुनाव में ठोक सकती है दावेदारी

नए तेवर के साथ नजर आएगी झारखंड मुक्ति मोर्चा, बिहार विधानसभा चुनाव में ठोक सकती है दावेदारी

न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क: केंद्रीय महाधिवेशन के बाद राज्य की सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा अब नए तेवर के साथ नजर आएगी. बिहार, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल सहित कई दूसरे राज्यों में भी पार्टी चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है. इस बीच बिहार में हिस्सेदारी को लेकर JMM ने अभी से ही प्रेशर पॉलटिक्स भी शुरू कर दी है. पार्टी का तर्क है कि हम झारखंड में गठबंधन की सरकार चला रहे हैं. हमारा स्वाभाविक गठबंधन है, तो बिहार में भी हमारी हिस्सेदारी बनती है.

 

इन सीटों पर JMM की दावेदारी 

झामुमो बिहार विधानसभा चुनाव में कम से कम 12 सीटों पर दावेदारी करने के मूड में है. इन सीटों में प्रमुख रूप से जमुई, तारापुर, कटोरिया, मनिहारी, झाझा, बांका, बनमनखी, पीरपैंती, चकाई की सीट शामिल हैं. बिहार चुनाव के लिए गिरिडीह, कोडरमा, देवघर के नेताओं को लगाया जाएगा. इस बीच बिहार चुनाव को लेकर झामुमो के इस प्रेशर पॉलटिक्स पर राजद ने कहा है कि बिहार में JMM के राजनीतिक ताकत और सियासी हैसियत का आकलन के बाद ही यह तय होगा कि उन्हें कितनी सीटें मिलेगी .

 

झारखंड मुक्ति मोर्चा के महाधिवेशन में संगठन विस्तार को लेकर खास जोर था. पार्टी झारखंड से बाहर निकल कर पैन इंडिया पार्टी बनने का रास्ता पकड़ना चाहती हैं. जेएमएम का यह सपना बिहार से होकर ही गुजरेगा, लिहाज़ा पार्टी का सारा फोकस फिलहाल बिहार चुनाव को लेकर है. झारखंड मुक्ति मोर्चा को इस बात का एहसास है कि दूसरे राज्यों में पार्टी का विस्तार करना है, तो सब से पहले बिहार में ताकत दिखानी होगी. 

 


 


 


 

 
अधिक खबरें
पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह, जयशंकर के साथ की उच्च-स्तरीय बैठक, CDS और तीनों सेना के प्रमूख रहे मौजूद
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 5:23 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और तीनों सेना के प्रमुखों के साथ अपनी 7, नई दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग निवास स्थान पर बैठक की. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और रक्षा स्टाफ जनरल अनिल चौहान भी उपस्थित थे. बैठक पश्चिमी सीमा के साथ पाकिस्तान के साथ बढ़े हुए तनाव के दिनों के बाद हुई है. बीते दिन तनाव के बीच पाक और भारत सीजफायर के लिए मान गए थे. पर इसके बावजूद सीमा पार से हमले किये गए, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था.

संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 2:40 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम सीजफायर की घोषणा की गयी. हालांकि, इसके बावजूद बॉर्डर से सटे इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से हमला किया गया. इधर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.

भाजपा आदिवासी नायकों के नाम पर कर रही ओछी राजनीति : विनोद कुमार पांडेय
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 7:16 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी पर आदिवासी नायकों के नाम पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उसकी कड़ी निंदा की है. झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा, "भाजपा एक ओर आदिवासी नायकों के सम्मान का ढोंग करती है, जबकि दूसरी ओर झारखंड की संस्कृति, इतिहास और आदिवासी अस्मिता को लगातार अपमानित करती रही है. भाजपा को झारखंड के गौरवशाली आदिवासी नायकों के बलिदान और उनकी विरासत पर टिप्पणी करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने शासनकाल में जल, जंगल, जमीन को कॉरपोरेट घरानों के हवाले करने की साजिश रची और आदिवासियों की मूलभूत समस्याओं को नजरअंदाज किया."

JMM के फैसले पर गरजी भाजपा, प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा- शिबू सोरेन पुल का नाम बदलकर वीर बुधू भगत पूल करे सरकार
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 6:54 PM

रांची में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी का नाम बदलने को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने इस फैसले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सरकार के इस कदम को ‘राजनीतिक नौटंकी’ करार देते हुए कहा कि यह निर्णय न केवल एक देशभक्त महापुरुष का अपमान है, बल्कि राज्य के आदिवासी नायकों के सम्मान के साथ भी एक निष्ठाहीन खिलवाड़ है.

झारखंड में फिर बालू पर गरमाई सियासत, झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लेकर BJP ने सरकार पर साधा निशाना
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 5:48 PM

झारखंड सरकार ने बालू को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है. दरअसल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अब बालू का कारोबार निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है. कैबिनेट ने झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू करने का फैसला किया है. जिसके तहत बालू घाटों के लिए जिलों में टेंडर होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन अब बालू घाटों की नीलामी करेगी. कैबिनेट के इस फैसला पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. इससे झारखंड जेएसएमडीसी की भूमिका खत्म हो जाएगी.