मल्लिकार्जुन खड़गे ने डॉ. अंसारी के कार्यों की सराहना की
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अध्यक्ष महोदय को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया.
मुलाकात के दौरान डॉ. अंसारी ने झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की विस्तृत रिपोर्ट खड़गे को सौंपते हुए कहा कि वे पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. साथ ही, संगठन और कार्यकर्ताओं को मजबूत करने की दिशा में भी सतत प्रयासरत हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने डॉ. अंसारी के कार्यों की सराहना की
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने डॉ. अंसारी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, "आप अच्छा कार्य कर रहे हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में सब कुछ पारदर्शी है और हम सभी को मालूम है कि कौन कैसा कार्य कर रहा है. इसी तरह सेवा करते रहिए और विभाग के साथ-साथ पार्टी व संगठन को और अधिक मजबूत बनाइए."
कांग्रेस अध्यक्ष की प्रेरणादायी बातों से उत्साहित मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि यह उनके लिए गर्व और गौरव का विषय है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे नई ऊर्जा और संकल्प के साथ झारखंड लौट रहे हैं और आने वाले समय में और भी बेहतर कार्य करते हुए पार्टी व विभाग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए संकल्पित हैं.
ये भी पढ़ें- स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो ने स्कूली शिक्षा सचिव को लिखा पत्र, कार्य से हटाये गये पारा शिक्षकों को बहाल करने पर विचार करने का निर्देश