न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन खुद को आदिवासियों का मसीहा बनने का दिखावा करते हैं. सांसद निशिकांत दुबे ने राज्य में हुए प्रशासनिक फेरबदल को लेकर भी सवाल उठाए. गोड्डा सांसद ने मुख्यमंत्री हेमंत पर कास्ट और शेड्यूल कास्ट को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने वर्तमान में मुख्य सचिव को हटाने के साथ ही डीजीपी पद पर अनुराग गुप्ता की नियुक्ति पर भी कटाक्ष किया है. निशिकांत दुबे ने इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को न सुप्रीम कोर्ट, न यूपीएससी और न ही चुनाव आयोग पर भरोसा है.
बाहरी लोगों से घिरे हुए हैं सीएम
निशिकांत दुबे ने कहा कि बाहरी लोगों से घिरे हुए सीएम हेमंत सोरेन सिर्फ आदिवासियों और पिछड़ों के मसीहा बनने का दिखावा करते हैं. अमित अग्रवाल, सुनील श्रीवास्तव और पिंटू समेत कई लोगों के नाम गिनाते हुए कहा कि ये लोग कब से झारखंडी हो गए ? उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने इन लोगों के साथ मिलकर झारखंड की नौकरी बिहार और उत्तर पदेश के लोगों के बीच बांट दी है. उन्होंने आगे कहा कि अगर आज देवघर के एसपी अपनी जिम्मेदारी दूसरे अधिकारी पर नहीं थोपते हैं तो उनके ऊपर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. निशिकांत दुबे ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी संथाल की सभी 18 सीटों पर विजयी होगी.