रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है. राज्य में गुरूवार को कुल 11 कोरोन के मामले मिले है. पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग और खूंटी से कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. गुरूवार को राज्य में 45410 लोगों को कोरोना टेस्ट हुआ. नए मरीज मिलने के साथ ही राज्यों में कुल संक्रमितों की संख्या 384215 हो गई.
इधर, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य में अब तक 34302 मरीजों ने कोरोना को मात दिया है. गुरूवार को राज्य में सात मरीजों ने कोरोना को मात दी है. दूसरी ओर से गुरूवार सुबह तक राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 83 हो गई है.