न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: आज, शुक्रवार (11 जुलाई) को झारखंड कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. यह बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता की जाएगी. बैठक में आज दोपहर 2 बजे झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) के मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी. इस बैठक में विधानसभा के मॉनसून सत्र सहित कई अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती है. बता दें कि इससे पहले 20 जून को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें कुल 26 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई थी.