Sunday, Jul 13 2025 | Time 08:35 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में तीन दिन इन जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ, तूफानी हवाएं की चेतावनी
झारखंड » दुमका


ज्वेलरी कारोबारी से 3 लाख रुपए के आभूषण-नकदी की लूट, तीन हथियारबंद बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

ज्वेलरी कारोबारी से 3 लाख रुपए के आभूषण-नकदी की लूट, तीन हथियारबंद बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क:  मसलिया थाना क्षेत्र के रानीघाघर पंचायत के मोहलबना मोड़ के पास शनिवार देर शाम को तीन की संख्या में हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने एक ज्वेलरी कारोबारी से हाथापाई कर व एक गोली दागकर तीन लाख रुपए का सोना एवं चांदी की लूट कर ली. कारोबारी रानीघागर पंचायत के पहरुडीह गांव के संजय राणा उर्फ मुन्ना है. जो अपने ज्वेलर्स दुकान से सारा गहना व रुपये लेकर बाइक से हर दिन की तरह अपना घर अपने मोटरसाइकिल से जा रहा था. पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने अचानक उसका बाइक को रोककर सारा रुपया व गहना अपने हवाले कर देने को कहा. 

 

इस क्रम में जब कारोबारी संजय ने बल पूर्वक भागने की कोशिश की तो एक गोली कमर में मार कर नीचे गिरा दिया. और उसके मोटरसाइकिल के डिक्की से लगभग तीन लाख का सोना व चांदी लेकर फरार हो गए. चीख पुकार सुनकर मोहलबना चौक के ग्रामीण पंहुचा तो देखा. संजय राणा लहूलुहान घायल जमीन पर पड़ा हुआ था. आनन-फानन में उसे प्राथमिक उपचार के मसलिया थाना क्षेत्र के सीमांत एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने उसकी हालत को देखकर दुमका ले जाने को कहा. स्वजनों ने घायल संजय राणा उर्फ मुन्ना को फुलो झानो मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. 

 

घायल युवक के पिता मनबोध राणा ने बताया कि बेटा हाल फिलहाल ही सोना चांदी का ज्वेलरी का दुकान आश्रम मोड़ चौक में किया था. वह दुकान का सटर गिराने के बाद अपना सारा सामान साथ में घर ले आता था. अपराधियों ने पूर्व प्लान कर इस घटना को अंजाम दिया.

अधिक खबरें
श्रावणी मेला बासुकीनाथ में श्रद्धालुओं के लिए वाहन पार्किंग, होटल एवं खाद्य सामग्रियों का ‌दर निर्धारित
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 9:03 PM

आगामी 11 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का आगाज होने जा रहा है. राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2025 के दौरान देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं. बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दुमका जिला प्रशासन की ओर से मुक्कमल व्यवस्था की गई है. श्रद्धालु ठगी का शिकार

जामा प्रखण्ड से एफसीआई का 85 बैग चावल लदा वाहन पुलिस ने किया जब्त
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 9:26 PM

जामा प्रखण्ड के बीडीओ डॉ विवेक किशोर एवं सीओ अशोक बड़ाइक ने 3 जुलाई की देर शाम एफसीआई का 85 बैग चावल लोड वाहन को जब्त किया है. वाहन की सुरक्षा और चावल को सुरक्षित रूप से रखने के लिए जामा थाना को सौंप दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाहन पर एफसीआई का चावल लादकर

सेजाकोड़ा  गांव के समीप प्रतिबंधित मांस लदा पिकअप वाहन जब्त, दो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 9:20 PM

जामा थाना पुलिस ने रविवार को दुमका-जामताड़ा मार्ग पर सेजाकोडा़ गांव के समीप से प्रतिबंधित मांस लदी पिकअप वाहन को जब्त किया|मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर नवयुवकों की टोली ने पीछा कर प्रतिबंधित मांस लदी पिकअप वाहन को पकड़कर जामा थाना पुलिस को सूचना दी| सूचना पाकर जामा थाना पुलिस

17 जुलाई से शुरू हो रहा है झारखंड का श्रावणी मेला
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 2:10 PM

श्रावणी मेला 17 जुलाई से शुरू हो जाएगा। एक महीने तक चलनेवाले इस मेले में इस बार भी जिला प्रशासन द्वारा हंसडीहा में 200 बेड का टेंट सिटी का निर्माण कराया जाएगा। इस टेंट सिटी में कांवरियों के लिए ठहरने व आराम करने की मुफ्त व्यवस्था रहेगी। हंसडीहा में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग भी शिविर लगाने जा रहा है। इस शिविर में कांवरियों की थकान मिटाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

सरसडंगाल एसबीआई के पूर्व शाखा प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज, फर्जीवाड़ा का आरोप
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 2:24 PM

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड स्थित सरसडंगाल एसबीआई के पूर्व शाखा प्रबंधक मनोज कुमार के खिलाफ वर्तमान शाखा प्रबंधक राम प्रवेश मोची ने एफआईआर दर्ज कराया है. मनोज कुमार पर यह आरोप है कि उन्होंने 2020 में जब वह सरसडंगाल एसबीआई के शाखा प्रबंधक थे उस वक्त बैंक से 20 लाख रुपए लोन निकाला था और उसमें गारंटी के तौर पर 06 लाख के फिक्स्ड डिपॉजिट का पेपर जमा