Monday, Jul 7 2025 | Time 00:16 Hrs(IST)
बिहार


जमुई में पंद्रह सालों से फरार महिला नक्सली सरिता सोरेन को जमुई पुलिस ने धर दबोचा

जमुई में पंद्रह सालों से फरार महिला नक्सली सरिता सोरेन को जमुई पुलिस ने धर दबोचा
धीरज कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत  

बिहार/डेस्क: बिहार पुलिस के बैक टू बैक कारवाई से बिहार में नक्सलियों की कमर टूटती नजर आ रही है. बिहार के ज्यादातर नक्सली या तो मारे जा चुके है या पुलिस की गिरफ्त में जा चुके है. ऐसे में जमुई पुलिस भी लगातार नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर ऑपरेशन कर रही है. इसी क्रम में 48 घंटे के भीतर एक बार फिर पंद्रह वर्षों से फरार महिला नक्सली सरिता सोरेन उर्फ सीता सोरेन को झाझा थाना क्षेत्र के कर्मा गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है. जमुई पुलिस एवं एसटीफ के द्वारा कर्मा स्थित महिला नक्सली के मायके की घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया गया है. उक्त नक्सली के खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं हत्या के मामले दर्ज हैं और बताया जा रहा है कि इसकी तलाश पुलिस को पिछले कई वर्षों से थी, परंतु पुलिस को चकमा देकर महिला नक्सली हर बार फरार हो जाती थी. लेकिन इस बार मिली गुप्त सूचना के आधार पर जमुई एसपी मदन कुमार आनंद के नेतृत्व में गठित टीम एवं STF के जवानों ने महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. 

 

इस बाबत जमुई एसपी मदन आनंद ने प्रेस वार्ता कर महिला नक्सली के बारे में बताया कि चकाई में 2010 में हुए  दोहरे हत्याकांड में इस महिला नक्सली का हाथ था. साथ ही यह महिला नक्सली मारक दस्ता की अहम सदस्य के रूप में कार्य कर रही थी. इसकी गिरफ्तारी को जमुई पुलिस बड़ी सफलता मानती है. छापेमारी टीम में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के अलावा चकाई थाना प्रभारी राकेश कुमार, एसटीफ के सशस्त्र बल सहित टेक्निकल सेल के जवान शामिल थे.

 

अधिक खबरें
नाथनगर मखदूम साह घाट से अज्ञात युवक का शव बरामद, हत्या का आशंका
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 4:42 PM

भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र के मखदूम शाह घाट पर नदी किनारे एक शव मिला है शौच के लिए गए स्थानीय लोगों की उस पर नजर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बॉडी को पानी से बाहर निकलवाया कुछ देर बाद एफएसएल की टीम और

भागलपुर के निखिल आनंद ने सीए फाइनल में लहराया परचम, देशभर में मिला ऑल इंडिया रैंक 20
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 4:33 PM

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के आज जारी सीए फाइनल परीक्षा के परिणाम में भागलपुर के निखिल आनंद ने पूरे देश में ऑल इंडिया रैंक 20 हासिल कर एक नया कीर्तिमान रचा है. निखिल भागलपुर के खरमनचक मोहल्ले का रहने वाला है और कोलकाता में रहकर सीए की पढ़ाई कर रहा था. निखिल की सफलता सिर्फ

भागलपुर में मुहर्रम की दशमी पर निकला गया ताजिया जुलूस, श्रद्धा और सुरक्षा के बीच उमड़ा जनसैलाब
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 4:25 PM

भागलपुर में मोहर्रम की दसवीं तारीख को लेकर आज भव्य ताजिया जुलूस निकाला गया. यह जुलूस शहर के कोतवाली चौक से निकलकर विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ शाहजंगी मैदान तक पहुंचा. ताजिया जुलूस को देखने और उसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उमड़ पड़े. शहर में पूरे दिन गम और श्रद्धा का माहौल देखने

महिलाओं से करोड़ों की ठगी, फर्जी समूह और लोन योजना के जरिए किया गया बड़ा घोटाला
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 4:19 PM

भागलपुर नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में एक बड़े वित्तीय घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, जहां समाज उन्नति केंद्र नामक एक फर्जी एनजीओ के जरिए दर्जनों गांवों की महिलाओं से करोड़ों रुपये की ठगी की गई. धोबिनिया, रसलपुर, नवगछिया बाजार, वैसी, बनिया सहित आसपास के गांवों की महिलाओं को इस ठगी का शिकार बनाया गया. ठगों ने

प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने तेजस्वी के बयान पर कहा झामुमो के शामिल होने के बाद हमारा महागठबंधन और मजबूत होगा
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 3:36 AM

झारखंड मुक्ति मोर्चा महागठबंधन का होगा हिस्सा. तेजस्वी यादव के इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अधक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि हम लोग शुरू से यह बात कह रहे थे. थोड़ा विलम सही झामुमो को बिहार महागठबंधन में जगह जरूर मिलेगी.