रांची: पद्मश्री सम्मान से नवाजे गए रांची के मधु मंसूरी हंसमुख का सम्मान समारोह रविवार को मेन रोड स्थित अंजुमन मुसाफिर खाना में आयोजित हुआ. जमियतुल मोमिनिन चौरासी झारखंड की ओर से आयोजित इस समारोह में विभिन्न मुस्लिम पंचायतों व सामाजिक संगठनों की ओर से पद्मश्री को सम्मानित किया गया. मधु मंसूरी को शॉल-बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालक जबीउल्लाह ने किया.
शिक्षा की कमी है पिछड़ेपन का कारण
पद्मश्री मधु मंसूरी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया कि वे झारखंड अलग राज्य के लिए आंदोलन किए. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काम किए. उन्होंने कहा कि आज मुस्लिम समाज के पिछड़ने का मुख्य कारण है शिक्षा की कमी. उन्होंने सभी पंचायतों, तंजीमों से कहा कि जितना हो सके शिक्षा को बढ़ाने का कार्य करें. शिक्षा से ही विकास का रास्ता खुलेगा.