न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रविवार की रात जेएलकेएम अध्यक्ष और डुमरी विधायक जयराम महतो के साथ चल रही स्कॉट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह घटना धनबाद-पुरूलिया रोड पर हुई. जो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई वो जयराम महतो के आगे चल रही थी.
बाल-बाल बचे जयराम
अचानक से अनियंत्रित होकर स्कॉट गाड़ी पलट गई. इसके पीछे जयराम महतो की गाड़ी थी जिसके चालक ने स्तिथि को संभाला और दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी से पहले ही ब्रेक लगा दिया. जिस वजह से जिस गाड़ी में जयराम महतो थे वो गाड़ी सुरक्षित रही. उनके चार समर्थक जो दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में मौजूद थे वो घायल हो गए. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का नंबर JH10CX 2808 है.
धनबाद-पुरुलिया रोड में हुई घटना
रविवार को जयराम महतो सरायकेला और चाईबासा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस लौट रहे थे. उसी दौरान धनबाद-पुरुलिया रोड में यह घटना हुई. घायलों का प्राथमिक इलाज पुरुलिया में किया गया. इलाज के बाद देर रात सभी घायल धनबाद लौट गए.