न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार रहे पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान एक बार फिर से चर्चों में आ गए है. बीते कुछ दिनों पहले इरफान ने घरेलू क्रिकेट में रनों की बौझार कर रहे बल्लेबाज सरफराज खान को भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी जिससे उन्होंने सबको हैरान कर दिया था मगर इस बार वे किसी क्रिकेट मैच को लेकर नहीं बल्कि अपने पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में आ गए है.
बता दें, भारतीय क्रिकेट के दिग्गज इरफान पठान ने साल 2016 में शादी की थी. वे अपनी पत्नी के साथ अक्सर तस्वीरे शेयर करते रहते थे लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया है जिससे उनके फैंस उनको लेकर काफी चर्चा कर रहे हैं. दरअसल पठान ने अपनी शादी के 8वीं साल गिराह पर पत्नी सफा बेग के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक खास बात यह है कि उन्होंने पत्नी का चेहरा नहीं छुपाया है. और अपने फैंस को उन्होंने बड़ा सरप्राइज दिया है. इससे पहले भी पठान ने पत्नी संग फोटो शेयर किया था लेकिन उसमें सफा हिजाब में या तो अपने हाथ से चेहरा छिपाते हुए नजर आई थी.
शादी की सालगिराह पर साझा की पत्नी संग तस्वीर
बता दें, इरफान पठान ने अपनी शादी की 8वीं सालगिराह पर सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो अपनी पत्नी सफा बेग के साथ नजर आ रहे है. साथ ही तस्वीर के कैप्शन में पठान ने लिखा है कि 'एक ही शख्स द्वारा कितनी सारी भूमिका को निभाने की कला में महारत रखने वाली यह शख्सियत है. मूड को बेहतर करने वाली, कॉमेडियन, ट्रबलमेकर, हर स्थिति में साथ देने वाली, दोस्त, मेरे बच्चों की मां. अपने जीवन के बेहतरीन सफर में मैंने आपको मेरी पत्नी की तरह साथ पाया. शादी की 8वीं मुबारक हो मेरे प्यार ❤️.'