न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बस चंद दिनों में क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग ((IPL) का आगाज होने वाला है. इस सीजन का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और फाफ डु प्लेसिस(Faf du Plessis) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाली है. यह मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम में रात 8 बजे खेला जाएगा.
इंडिया में ही होगा आईपीएल
BCCI के सचिव जय शाह ने बताया है कि आईपीएल के सभी मैच भारत में ही होंगे. बीसीसीआई जल्द ही पूरा शेड्यूल सार्वजनिक करेगा. आपको बता दें कि, भारत में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने है. जो 19 अप्रैल से शुरू होंगे. वहीं इसकी काउंटिंग 4 जून को होगी. इसी को लेकर कई लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे थे कि IPL भारत में होगा या नहीं. लेकिन चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद BCCI ने इसको लेकर साफ़ कर दिया है कि आईपीएल भारत में ही होगा. बता दें , 2019 के आम चुनाव के दौरान भी BCCI को इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था, लेकिन तब भी IPL भारत में ही हुआ था.
पूरा IPL Schedule जारी होने की उम्मीद
बता दें कि बीसीसीआई ने अभी आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है. BCCI ने 22 मार्च से 7 अप्रैल तक के पहले 21 खेलों की तारीखों की घोषणा की है.
5 बार आईपीएल चैंपियन है CSK
बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके(CSK) 5 बार आईपीएल का ख़िताब जीत चूंकि है. वहीं, आरसीबी(RCB) की कप्तानी में बदलाव देखने को मिलते रहते हैं. लेकिन अभी तक कोई भी खिलाडी इस टीम को खिताब नहीं जिता सका है.
यहां देखें फ्री आईपीएल
अगर आप भी आईपीएल 2024 के मुकाबलों को फ्री देखना चाहते है तो आप टीवी या लैपटॉप पर इसे देख सकते है. आप टीवी पर लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स पर जा सकते हैं.वहीं आप मोबाईल या लैपटॉप यूजर है तो आप जियो सिनेमा एप पर फ्री में आईपीएल देख सकते है.