Tuesday, Jul 1 2025 | Time 06:05 Hrs(IST)
खेल


IPL 2024: 22 मार्च से होगा IPL का आगाज, लोकसभा चुनाव के बावजूद भारत में ही होगा पूरा टूर्नामेंट, यहां देखें फ्री आईपीएल

IPL 2024: 22 मार्च से होगा IPL का आगाज, लोकसभा चुनाव के बावजूद भारत में ही होगा पूरा टूर्नामेंट, यहां देखें फ्री आईपीएल

न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: बस चंद दिनों में क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग ((IPL) का आगाज होने वाला है. इस सीजन का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और फाफ डु प्लेसिस(Faf du Plessis)  की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाली है. यह मैच  एमए चिदम्बरम स्टेडियम में  रात 8 बजे खेला जाएगा. 

 

इंडिया में ही होगा आईपीएल 

BCCI के सचिव जय शाह ने बताया है कि आईपीएल के सभी मैच भारत में ही होंगे. बीसीसीआई  जल्द ही पूरा शेड्यूल सार्वजनिक करेगा. आपको बता दें कि, भारत में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने है. जो 19 अप्रैल से शुरू होंगे. वहीं इसकी काउंटिंग 4 जून को होगी. इसी को लेकर कई लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे थे कि IPL भारत में होगा या नहीं. लेकिन चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद BCCI ने इसको लेकर साफ़ कर दिया है कि आईपीएल भारत में ही होगा. बता दें , 2019 के आम चुनाव के दौरान भी BCCI को इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था, लेकिन तब भी IPL भारत में ही हुआ था.

 

पूरा IPL Schedule जारी होने की उम्मीद

बता दें कि बीसीसीआई ने अभी आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है. BCCI ने  22 मार्च से 7 अप्रैल तक के पहले 21 खेलों की तारीखों की घोषणा की है. 





5 बार आईपीएल चैंपियन है CSK 

बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके(CSK) 5 बार आईपीएल का ख़िताब जीत चूंकि है. वहीं, आरसीबी(RCB) की कप्तानी में बदलाव देखने को मिलते रहते हैं. लेकिन अभी तक कोई भी खिलाडी इस टीम को खिताब नहीं जिता सका है. 

 

यहां देखें फ्री आईपीएल

अगर आप भी आईपीएल 2024 के मुकाबलों को फ्री देखना चाहते है तो आप टीवी या लैपटॉप पर इसे देख सकते है. आप टीवी पर लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स पर जा सकते हैं.वहीं आप मोबाईल या लैपटॉप यूजर है तो आप जियो सिनेमा एप पर फ्री में आईपीएल देख सकते है. 

अधिक खबरें
एक बार फिर पाकिस्तान को पटखनी देती नजर आयेगी टीम इंडिया, नवंबर-दिसंबर में होगा मुकाबला
जून 28, 2025 | 28 Jun 2025 | 9:24 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते पूरी तरह से खराब हो चुके हैं. भारत ने पाकिस्तान से हर तरह के सम्बंधों को खत्म कर लिया है. लेकिन दोनों देश अब भी खेलों के माध्यम से जुड़े हुए हैं. भले ही वे एक दूसरे के देश में आपस में न खेल रही हों, लेकिन दोनों देशों के बीच क्रिकेट और अन्य खेलों के मुकाबले तो हो ही रहे हैं.

भारत करेगा World Police and Fire Games-2029  की मेज़बानी, शाह ने जतायी प्रसन्नता
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 9:49 PM

भारत को World Police and Fire Games-2029 की मेजबानी मिली है. भारत को इसकी मेजबानी मिलने पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रसन्नता व्यक्त की है. World Police and Fire Games-2029 का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में होगा. गृहमंत्री ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण बताया है.

ICC ने बदला T20 का नियम! मैच छोटा हुआ तो ओवर के बदले गेंदों में कम होगा पावर प्ले
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 6:40 PM

क्रिकेट में T20 के रोमांच का क्या कहना.. ऊपर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) इसके नियमों में नये बदलाव कर रोमांच को और भी बढ़ाने का काम करती रहती है. इसी साल... या कहें कुछ दिनों बाद जुलाई महीने से T20 के नियमों में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. यह नियम पॉवर प्ले को लेकर है. वनडे हो या T20, जब भी ओवरों में कटौती होती

जो काम धोनी भी नहीं कर सके, पंत ने कर दिया, दोनों पारियों में शतक जड़ कर बने पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज
जून 23, 2025 | 23 Jun 2025 | 11:04 AM

Headingley Test में भारत ने इंगलैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य रखा है. पहली पारी में 471 रन बनाने वाली टीम इंडिया की दूसरी पारी 364 रनों पर समाप्त हुई. भारत की ओर से विकेटकीप बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोमवार को ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है. पंत ने आज वह कर दिखाया जो भारत के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी

बुमराह ने इंगलैंड को 'पंजे' में फंसाकर टीम इंडिया को दिलायी 6 रनों की बढ़त
जून 22, 2025 | 22 Jun 2025 | 10:20 AM

Headingley Test के तीसरे दिन इंगलैंड की पारी 465 रनों पर समाप्त हो गयी. इस तरह से भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 6 रनों की बढ़त मिल गयी है. भारतीय टीम को बढ़त दिलाने में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बड़ी भूमिका रही. बुमराह ने इंगलैंड के पांच बल्लेबाजों को आउट किया. एक समय यह लग रहा था कि इंगलैंड की टीम भारत पर पहली पारी में बढ़त