न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया पर की गई मासूम दोस्ती कैसे कब साजिश में बदल जाए इसका खौफनाक उदाहरण देखने को मिला हैं. जहां इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक 18 वर्षीय युवती को ब्लैकमेल करके आरोपी ने 54 लाख रूपए के गहनों की ठगी कर डाली. चास पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी आदित्य को गिरफ्तार कर भेज दिया हैं. यह मामला किसी वेब सीरीज की स्क्रिप्ट जैसा है, जहां एक नौजवान युवती को सोशल मीडिया पर दोस्ती का जाल बिछाकर फंसाया गया. आरोपी कुमार आदित्य ने 2024 में इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती की और फिर खुद को लाचार, परेशान और मुसीबत में बताकर उसका भरोसा जीत लिया. इसके बाद शुरू हुआ इमोशनल ब्लैकमेल का खेल.
54 लाख के गहनों पर हाथ साफ
आरोपी ने धीरे-धीरे युवती को इस कदर अपने चंगुल में ले लिया कि उसने घर के लॉकर से 330 फ्राम सोने का बिस्किट, चूड़ियां, कंगन, अंगूठियां, चेन, झुमके, नथ, सिक्के और चांदी के बिस्किट तक निकल कर दे दिए. कुल मिलाकर 54 लाख रूपए के गहने युवती आरोपी को सौंप चुकी थी. यह राज उस समय खुला जब युवती के परिवार ने लॉकर की जांच की. घरवालों के होश उड़ गए. पिता कैलाश मंडल ने तत्काल चिरा चास थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच की जिम्मेदारी एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने संभाली और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की.
पुलिस ने बताया कि इस ठगी में केवल कुमार आदित्य ही नहीं बल्कि आरोपी योगेश, शिवम महतो और कृपा ज्वेलरी शॉप (सीवान मोड़) के मालिक पंकज सोनार की भी संदिग्ध भूमिका की जांच हो रही हैं. पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही हैं.
एसडीपीओ ने की अपील
एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर ध्यान रखें, बिना मतलब के सोशल मीडिया में एक्टिव नहीं रहने की हिदायत दें और उसे पर नजर रखने का काम करें. क्योंकि इसी तरह बच्चे गलत कार्यों का शिकार हो रहे हैं.