Thursday, Jul 17 2025 | Time 04:19 Hrs(IST)
झारखंड


DC के निर्देश पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का कर रहा हर संभव सहयोग

मेला क्षेत्र में 31 सूचना सह सहायता केन्द्रों में प्रतिनियुक्त सूचना सह सहायता कर्मियों को अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का कर रहे हैं निवर्हन
DC के निर्देश पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का कर रहा हर संभव सहयोग

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गयी कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में 31 सूचना सह सहायता केन्द्र, 03 बाइक दस्ता की टीम एवं 02 टोटो चौबिसों घंटे कार्यरत रहेंगे, ताकि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं को त्वरित सविधा मुहैया करायी जा सके. इसके अलावा मेला के दौरान बाबा नगरी आने वाले महिला श्रद्धालुओं के साथ बच्चों के सुविधा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 10 मातृत्व विश्राम गृह का निर्माण कराया गया है, जहां मातृत्व विश्राम गृह में सैनिटरी पैड, बच्चों के डायपर, बिस्कीट, दूध उपलब्ध कराया जाएगा एवं महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी इन केन्द्रों पर की जायेगी.

 

इसके अलावे सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सूचना-सह-सहायता कर्मियों द्वारा पूरे तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने अपने केंन्द्रों में कार्य किया जा रहा है ताकि बिछुड़े हुए कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया जा सके. इसके अलावे कांवरिया पथ एवं रूटलाईन में सभी कांवरियों के बीच जलार्पण संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाओं के साथ आवश्यक जानकारी लगातार प्रेषित की जा रही हैं. वहीं लगभग 4315 श्रद्धालुओं को अब तक सूचना सह सहायता केंद्र के माध्यम से उनके परिजनों से मिलाया गया है. इस कड़ी में बाईक दस्ता के द्वारा चौबिसों घंटे सक्रिय होकर अपने परिजनों से बिछड़ने वाले श्रद्धालुओं को मिलाने में हर संभव सहयोग कर रहें हैं.

 


 

 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
ई.सी.एल. वार्ड्स के लिए आयोजित प्रतियोगिता में चयनित छात्र पुरस्कृत किये गये
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 11:03 PM

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, ऊर्जानगर, ई.सी.एल. महागामा स्थित सभागार में 30-6-2025 को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में चयनित छात्र राजमहल खनि समूह से उपस्थित सतीश मुरारि, ओ.सी.पी. प्रोजेक्ट आफिसर,तथा पी बर्णवाल, एरिया सेफ्टी ऑफिसर के कर-कमलों द्वारा पुरस्कृत किए गए. यह प्रतियोगिता ई. सी. एल. वार्डस के लिए आयोजित की गई

गुवा के एक भी परिवार को विस्थापित नहीं होने देंगे - जोबा माझी
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 10:51 PM

नोवामुंडी प्रखंड के गुवा में सेल प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों को विस्थापित किये जाने के मामले को लेकर बुधवार को सांसद जोबा माझी गुवा पहुंची. सांसद के साथ झामुमो जिला कमेटी के पदाधिकारी भी शामिल रहे. यहां पहुंचते ही सांसद विस्थापित ग्रामीणों से मिलने ही जाटा हाटिंग बस्ती पहुंची और उनकी परेशानियों से अवगत हुई. विस्थापित लोगों

यातायात व्यवस्था और वाहनों के आवागमन को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 10:35 PM

राजकीय श्रावणी मेला 2025 के मद्देनजर आज दिनांक 16.07.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में परिसदन के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपायुक्त ने श्रावण मास को लेकर की गई तैयारियों व सुविधाओं की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त ने यातायात व्यवस्था, ड्रॉप गेट, वाहनों के सुचारू आवागमन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया, ताकि यातायात संबंधित असुविधा न हो.

बरवाडीह रेलवे स्टेशन और कॉलोनी में भारी जलजमाव, छतों से टपक रहा पानी, कर्मचारियों की जान जोखिम में!
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 9:11 PM

क्षेत्र में हो रही मूसलधार बारिश ने रेलवे की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है. बरवाडीह रेलवे स्टेशन परिसर में जलजमाव, छतों से पानी टपकना और दीवारों की रिसाव जैसी समस्याएं गहराती जा रही हैं. सबसे चिंताजनक स्थिति एसएम ऑफिस, क्रू लॉबी और रेलवे कॉलोनी की है, जहां पानी से संबंधित समस्याएं कर्मचारियों की सुरक्षा को खतरे

कोडरमा के डोमचांच में वज्रपात से पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत, खेत में काम करने के दौरान आये थे चपेट में
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 8:55 PM

कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत घरबरियाबर गांव में खेत में काम कर रहे एक पिता व उसकी पुत्री की वज्रपात से दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक की पहचान घरबारियाबर निवासी 40 वर्षीय बासुदेव साव पिता नारायण साव व उनकी 15 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी के रूप में की गई है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन