Sunday, Jul 6 2025 | Time 05:59 Hrs(IST)
देश-विदेश


भारत का खानपान पृथ्वी के लिए सबसे बेहतरीन, WWF की रिपोर्ट में हुआ खुलासा!

भारत का खानपान पृथ्वी के लिए सबसे बेहतरीन, WWF की रिपोर्ट में हुआ खुलासा!

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्क: भारत का खानपान किसी भी तुलना से परे है, और अब यह बात स्विट्जरलैंड के वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF) की हालिया 'लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट' में भी सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत का भोजन न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी अत्यंत फायदेमंद है. 

 

लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट में क्या है खास?

WWF की रिपोर्ट में भारत के खानपान के तरीकों की प्रशंसा की गई है. इसमें कहा गया है कि G20 देशों में भारत का खानपान सबसे उत्कृष्ट है. यदि सभी देश 2050 तक भारतीय खानपान के तरीके को अपनाएं, तो पर्यावरण को होने वाला नुकसान काफी हद तक कम किया जा सकता है. वहीं, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के खानपान को सबसे खराब बताया गया है.

 


 

खानपान और पर्यावरण का रिश्ता

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि यदि दुनिया के सभी लोग बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के खानपान को अपनाते हैं, तो ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन 1.5 डिग्री सेल्सियस से 263% अधिक बढ़ जाएगा. इस स्थिति में हमारी जरूरतें पूरी करने के लिए हमें 7 धरती की आवश्यकता होगी.

 

भारत का मिलेट मिशन

भारत के 'मिलेट मिशन' की भी रिपोर्ट में सराहना की गई है. इसमें बताया गया है कि अगर सभी देश भारत की तरह खानपान अपनाएं, तो केवल 0.84 धरती की जरूरत होगी. यहां के खानपान से ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन कम होता है.

 

अन्य देशों की स्थिति

रिपोर्ट के अनुसार, अर्जेंटीना के खानपान को अपनाने के लिए 7.4 धरती, ऑस्ट्रेलिया के लिए 6.8 धरती, और अमेरिका के लिए 5.5 धरती की जरूरत पड़ेगी. जबकि भारत का खानपान अपनाने से केवल 0.84 पृथ्वी की आवश्यकता होगी.

 

खानपान का सही तरीका

रिपोर्ट में यह भी सुझाव दिया गया है कि सही खानपान से हमें अधिक भूमि की जरूरत नहीं पड़ेगी, और इसका इस्तेमाल अन्य कार्यों के लिए किया जा सकेगा. इसमें दालें, पौष्टिक अनाज, और पौधों पर आधारित प्रोटीन के विकल्पों पर जोर दिया गया है. इस रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि भारत का खानपान न केवल स्वास्थ्य के लिए अच्छा है, बल्कि यह हमारे पर्यावरण की सुरक्षा में भी मददगार साबित हो सकता है.

 


 

 
अधिक खबरें
भगोड़े नीरव मोदी के भाई और PNB घोटाले के आरोपी नेहल मोदी को अमेरिका में किया गिरफ्तार, प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 3:56 PM

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के प्रमुख आरोपी नीरव मोदी के भाई नेहल दीपक मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा संयुक्त रूप से दायर अपील पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा 4 जुलाई 2025 को की गई. इस गिरफ्तारी को भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले की जांच में एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक और कानूनी सफलता माना जा रहा है.

हिंदी विरोध ने ठाकरे बंधुओं को लाया करीब. 'मराठी एकता' रैली में 20 वर्षों के बाद दिखे एक मंच पर
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 3:01 PM

हिंदुत्व के बल पर महाराष्ट्र में राज करने वाली शिवसेना हिंदी के खिलाफ मोर्चा कर खोल कर राजनीति कर रही है. उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना को अब उन सिद्धांतों से कोई मतलब नहीं है, जिसके बल पर उसका खौफ पाकिस्तान तक में हुआ करता है. अब तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना सिर्फ राजनीति करने वाली पार्टी बन कर रहा गयी है.

केसी वेणुगोपाल से मिलने पहुंचे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 3:01 PM

स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से कि मुलाकात.

चीन को झटका देने के लिए अर्जेंटीना पहुंच गये पीएम मोदी, लिथियम पर कर सकते हैं बड़ी डील
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 2:32 PM

5 देशों की राजनयिक यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री मोदी की सवारी अर्जेंटीना पहुंच गयी है. दो देशों घाना और त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा के बाद पीएम अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के एजीजा पहुंच गये हैं. एजीजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया. पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदा

समंदर पर रोमांस नहीं, नियमों का राज चलता है.. क्रूज स्टाफ के लिए फ्लर्ट और नजदीकी बन सकती है जेल का टिकट
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 2:18 PM

दूर समंदर में तैरते आलीशान क्रूज शिप्स पर जहां एक तरफ यात्रियों के लिए मस्ती, मौज और नाइट पार्टीज़ होती हैं. वहीं दूसरी तरफ वहीं काम कर रहे कर्मचारियों के लिए यह सफर रोमांच से ज्यादा अनुशासन और सावधानी का होता हैं. क्रूज में काम करने वाले स्टाफ के लिए सबसे सख्त नियमों में से एक है यात्रियों से किसी भी तरह का निजी या अंतरंग रिश्ता न बनाना.