न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः भारतीय सेना में सरकारी नौकरी करने के लिए अगर आप इच्छुक है तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है. दरअसल, भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर ऑफिसर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किया है. खास बात यह है कि इसके लिए कैडिडेट्स को लिखिल परीक्षा देने की भी आवश्यकता नहीं है. इच्छुक उम्मीदवारों का सलेक्शन सिर्फ इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. बता दें, ऑफिसर भर्ती के लिए इंडियन आर्मी ने जनवरी 2025 में शुरू होने वाले 140वें TGC (टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स) को लेकर अधिसूचना जारी किया है. वहीं इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बीटेक/बीई उत्तीर्ण की डिग्री होनी चाहिए.
9 मई 2024 हैं अप्लाई करने की अंतिम तिथि
अगर कोई उम्मीदवार बीटेक फाइन ईयर में है तो वे भी इसके लिए अपना आवेदन दे सकते है. आवेदन भरने के दौरान फाइनल ईयर वाले उम्मीदवारों को अपने सभी सेमेस्टर के मार्कशीट सबमिट करनी होगी. अगर आप भी आवेदन करना चाहते है तो भारतीय सेना के आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आप अपना आवेदन भर सकते हैं. बता दें, आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 9 मई 2024 है.
केवल अविवाहित पुरूष ही कर सकते हैं आवेदन
अगर आपका फाइनल सलेक्शन हो जाता है तो इंडियन आर्मी में आपकी नियुक्ती सीधे लेफ्टिनेंट रैंक के ऑफिसर पद पर होगी. उम्मीदवारों का SSB (सेवा चयन बोर्ड साक्षात्कार) इंटरव्यू होगा. इसमें दो भाग शामिल हैं. पहला- इंटेलिजेंस और पर्सनैलिटी टेस्ट, दूसरा- ग्रुप इंटरव्यू. इंडियन आर्मी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों की आयु 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. बता दें, भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन केवल अविवाहित पुरूषों के लिए ही है.
12 महीने तक दी जाएगी ट्रेनिंग
जिन-जिन उम्मीदवारों की इस भर्ती में चयन होगा. उन्हें IMA (इंडियन मिलिट्री एकेडमी) देहरादून में 12 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं ट्रेनिंग कंप्लीट होने के पश्चात भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट रैंक पर उम्मीदवार को परमानेंट कमीशन (हमेशा के लिए) मिलेगी. चयनित हुए उम्मीदवार को बेसिक सैलरी लेवल-10, पे-स्केल 56,100 – 1,77,500 के अनुसार मिलेगी. अगर इंडियन आर्मी के शीर्ष पद सेनाध्यक्ष (Chief of Army Staff) तक पहुंचते हैं तो आपकी बेसिक सैलरी ढाई लाख रुपये प्रत्येक महीने की होगी.
सलेक्शन के बाद इन-इन पदों पर मिलेगा प्रमोशन
बता दें, इस भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवारों का चयन लेफ्टिनेंट के पद पर होगी. दो वर्ष बाद उम्मीदवारों का प्रमोशन कैप्टन के पद पर होगी. इसके 3 वर्ष बाद उन्हें मेजर की पोस्ट दी जाएगी. इस पद पर 6 वर्ष तक नौकरी करने के पश्चात लेफ्टिनेंट करनल इसके बाद 13 वर्षों के बाद करनल की पोस्ट पर प्रमोशन मिलेगा. इसके बाद अपने कुछ निर्धारित मानदंडों के मुताबिक, भारतीय सेना ब्रिगेडियर इत्यादि के पद पर प्रमोट कर सकता है.