Wednesday, Sep 18 2024 | Time 06:55 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में जीता तीसरा स्वर्ण पदक, सुमित अंतिल ने भाला फेंक में मारी बाजी

भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में जीता तीसरा स्वर्ण पदक, सुमित अंतिल ने भाला फेंक में मारी बाजी

 न्यूज़ 11 भारत 


रांची/डेस्क: पेरिस पैरालंपिक 2024 के 5वें दिन भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत के लिए इस दिन की सबसे बड़ी उपलब्धि सुमित अंतिल के स्वर्ण पदक के रूप में आई. उन्होंने पुरुषों की भाला फेंक F64 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया. सुमित ने 70.59 मीटर भाला फेंककर पहले स्थान पर कब्जा जमाया और अपने पिछले पैरालंपिक स्वर्ण पदक का सफलतापूर्वक बचाव किया.


सुमित ने अपने पहले प्रयास में 69.11 मीटर थ्रो किया, जो उन्हें सीधे टॉप पर ले आया. इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 70.59 मीटर का थ्रो कर स्वर्ण पदक की ओर कदम बढ़ाया. उनके अन्य प्रयास भी प्रभावशाली रहे, जिसमें उन्होंने 66.66 मीटर, 69.04 मीटर और 66.57 मीटर की दूरी तय की। हालांकि, एक प्रयास में सुमित का थ्रो फाउल हो गया था, लेकिन इसका असर उनके प्रदर्शन पर नहीं पड़ा.


इस इवेंट में अन्य भारतीय एथलीट संदीप ने 62.80 मीटर थ्रो के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया, जबकि संदीप संजय सरगर ने 58.03 मीटर थ्रो के साथ सातवां स्थान हासिल किया.


श्रीलंका के डुलान कोडिथुवाक्कू ने F44 श्रेणी में नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 67.03 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर सिल्वर मेडल जीता। ऑस्ट्रेलिया के माइकल बुरान ने 64.89 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया.


भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक 2024 अब तक बेहद सफल साबित हुआ है. अब तक भारत ने कुल 14 पदक जीते हैं, जिनमें 3 स्वर्ण, 5 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल हैं. सुमित अंतिल का यह स्वर्ण पदक भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक है, जो देश के पदक तालिका में और इजाफा करता है.


भारतीय एथलीटों के इस शानदार प्रदर्शन ने देशवासियों के लिए गर्व का अवसर प्रदान किया है, और पूरे देश की नजरें अब आगे के मुकाबलों पर टिकी हुई हैं.

अधिक खबरें
पीएम मोदी के जन्मदिन पर पटना में भगवान विश्वकर्मा के रूप में पूजा—भव्य उत्सव और दूधाभिषेक
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 3:52 AM

पटना में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एक विशेष और दिलचस्प घटना देखने को मिली. यहाँ के वेद स्कूल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की तस्वीर को भगवान विश्वकर्मा के रूप में सजाया और पूजा की. इस पूजा समारोह में पीएम मोदी की तस्वीर पर दूध से अभिषेक किया गया. इसके साथ ही, तिलक लगाया गया और आरती गाई गई. यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसने लोगों की इस अनूठी श्रद्धा और सम्मान को दर्शाया.

बाराबंकी: कोचिंग सेंटर जा रही छात्रा से दुष्कर्म, एक आरोपी फरार, दूसरा गिरफ्तार
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 8:02 AM

कोचिंग सेंटर जा रही छात्रा से दु'ष्कर्म, एक आरोपी फरार, दूसरा गिरफ्तार यूपी के बाराबंकी जिले से एक संसानीखेजन मामला सामने आया है. बता दे कि कोचिंग सेंटर जा रही छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है.

भारत ने 5वीं बार अपने नाम की एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी, चीन को उसी के घर पर रौंदा
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 6:03 AM

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चीन को मात देते हुए रिकॉर्ड तोड़ 5वीं एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. चीन पर कड़ी टक्कर वाली 1-0 की जीत के साथ, भारत ने न केवल 2023 से अपना ताज बरकरार रखा है, बल्कि टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल टीम के रूप में अपनी स्थिति को भी मजबूत कर ली. यह लगातार जीत 2016-2018 के उनके स्वर्णिम दौर की याद दिलाती है, जो एशियाई हॉकी में भारत के लगातार प्रभुत्व को दर्शाती है.

ईद-ए-मिलाद जुलूस में लहराए गए 'फिलिस्तीनी झंडे', अब पुलिस ने लिया एक्शन
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 7:12 PM

मध्य प्रदेश के मंडला और बालाघाट जिलों में सोमवार को ईद-ए-मिलाद के जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराया गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पहले पत्नी के गले में तीर घोंप कर ले ली जान, फिर खुद फंदे से झूलकर लगा ली फांसी
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 7:04 PM

छत्तीसगढ़ से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां पति ने अपनी ही पत्नी के गर्दन में तीर घोंप कर उनकी जान ले ली. इसके बाद पति ने खुद भी फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मामूली सी झगड़ा हुई थी. इसके बाद ही पति ने ऐसे वारदात को अंजाम दिया.