Saturday, Jul 19 2025 | Time 04:37 Hrs(IST)
देश-विदेश


भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में जीता तीसरा स्वर्ण पदक, सुमित अंतिल ने भाला फेंक में मारी बाजी

भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में जीता तीसरा स्वर्ण पदक, सुमित अंतिल ने भाला फेंक में मारी बाजी

 न्यूज़ 11 भारत 


रांची/डेस्क: पेरिस पैरालंपिक 2024 के 5वें दिन भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत के लिए इस दिन की सबसे बड़ी उपलब्धि सुमित अंतिल के स्वर्ण पदक के रूप में आई. उन्होंने पुरुषों की भाला फेंक F64 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया. सुमित ने 70.59 मीटर भाला फेंककर पहले स्थान पर कब्जा जमाया और अपने पिछले पैरालंपिक स्वर्ण पदक का सफलतापूर्वक बचाव किया.


सुमित ने अपने पहले प्रयास में 69.11 मीटर थ्रो किया, जो उन्हें सीधे टॉप पर ले आया. इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 70.59 मीटर का थ्रो कर स्वर्ण पदक की ओर कदम बढ़ाया. उनके अन्य प्रयास भी प्रभावशाली रहे, जिसमें उन्होंने 66.66 मीटर, 69.04 मीटर और 66.57 मीटर की दूरी तय की। हालांकि, एक प्रयास में सुमित का थ्रो फाउल हो गया था, लेकिन इसका असर उनके प्रदर्शन पर नहीं पड़ा.


इस इवेंट में अन्य भारतीय एथलीट संदीप ने 62.80 मीटर थ्रो के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया, जबकि संदीप संजय सरगर ने 58.03 मीटर थ्रो के साथ सातवां स्थान हासिल किया.


श्रीलंका के डुलान कोडिथुवाक्कू ने F44 श्रेणी में नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 67.03 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर सिल्वर मेडल जीता। ऑस्ट्रेलिया के माइकल बुरान ने 64.89 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया.


भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक 2024 अब तक बेहद सफल साबित हुआ है. अब तक भारत ने कुल 14 पदक जीते हैं, जिनमें 3 स्वर्ण, 5 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल हैं. सुमित अंतिल का यह स्वर्ण पदक भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक है, जो देश के पदक तालिका में और इजाफा करता है.


भारतीय एथलीटों के इस शानदार प्रदर्शन ने देशवासियों के लिए गर्व का अवसर प्रदान किया है, और पूरे देश की नजरें अब आगे के मुकाबलों पर टिकी हुई हैं.

अधिक खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल और बिहार दौरा: 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:13 AM

18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे, जहां वे 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र का समर्पण करेंगे. इस दौरान बिहार के मोतिहारी और पश्चिम बंगाल्के दुर्गापुर में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर एक बार फिर ईडी का छापा
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:49 AM

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज तड़के छापा मारा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई राज्य में चर्चित शराब घोटाले से संबंधित बताई जा रही है. यह पहला मौका नहीं है, जब ईडी ने बघेल के ठिकानों पर दबिश दी हो

भारत के वो रेलवे स्टेशन, जो बिना उड़ान के करा सकता है विदेश की सैर, जानिए कहां से मिलेगी इंटरनेशनल ट्रेन यात्रा का अनुभव
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 1:07 PM

क्या आपने कभी सोचा है कि बिना फ्लाइट के भी विदेश घूमा जा सकता है? वो भी सिर्फ ट्रेन से! भारत में कुछ ऐसे खास रेलवे स्टेशन मौजूद है, जो न केवल हमारे देश के भीतर यात्रा का जरिया है बल्कि पड़ोसी देशों की सैर का भी आसान रास्ता खोलते हैं. इन स्टेशनों के जरिए आप नेपाल, बांग्लादेश और पहले पाकिस्तान तक भी ट्रेन या पैदल यात्रा कर सकते थे.

झाड़ग्राम में ट्रेन से कटकर 3 हाथी की मौत, बांस्तोला स्टेशन के पास की घटना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 12:56 PM

पश्चिम बंगाल के मानिकपरा रेंज अंतर्गत रमरमा बिट पर बांस्तोला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी की चपेट में तीन हाथियों की मौत हो गई. घटना आज, शुक्रवार अहले सुबह करीब 3 बजे बताई गई. दो हाथी का बच्चा और एक वयस्क हाथी ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन से लूटा मोबाइल, वीडियो देखकर चकरा जाएगा आपका दिमाग
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:02 AM

सोशल मीडिया में आये दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता हैं. ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, जिसमें एक चलती ट्रेन से मोबाइल फोन की लूट होती दिखाई दे रही है. इस घटना में लुटेरा ट्रेन के बाहर खड़ा है, जबकि पीड़ित व्यक्ति उसकी ओर बढ़ने की कोशिश नहीं कर सकता क्योंकि ट्रेन की गति बहुत तेज है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,