न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: जो काम भारत के दिग्गज कप्तान नहीं कर सके उसे कर दिखाया है युवा कप्तान शुभमन गिल और उसकी सेना ने. भारत ने 58 सालों में पहली बार इंगलैंड के एजबेस्टन ग्राउंड पर कोई टेस्ट मैच जीता है. वह भी इतने विशाल अन्तर से जिसकी कल्पना खुद इंगलैंड टीम ने भी नहीं की होगी. भारत ने इंग्लैंड से दूसरा टेस्ट मैच 336 रनों से जीतकर पांच टेस्ट मैचों की शृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है. इंगलैंड को दूसरी पारी में 608 रनों का लक्ष्य मिला था, मगर पूरी टीम 271 रनों पर ही लुढ़क गयी.
अपनी कप्तानी में इस टेस्ट को शुभमन गिल ने न सिर्फ जीता, बल्कि अपने दम पर जीता. शुभमन ने दोनों पारियों में शतक ठोंका, पहली पारी में दोहरा शतक तो दूसरी पारी में शतक ठोंक कर अपना लोहा इंगलैंड वालों को मनवा लिया.
एजबेस्ट टैस्ट मैच इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा था. शुभमन गिल के दोहरे शतक की मदद से भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन बनाए। पहली पारी में शुभमन गिल ने 269 रनों की शानदार पारी खेली थी. यशस्वी जायसवाल ने 87 और रविंद्र जडेजा ने 89 रन बनाये थे. पहली पारी में इंग्लैंड 407 रन ही बना सकी. जेमी स्मिथ ने नाबाद 184 और हैरी ब्रूक ने 158 रनों की पारियां खेलीं।
दूसरी पारी में भारतीय टीम ने फिर दम दिखाया और 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाकर पारी को घोषित की. शुभमन गिल ने फिर 161 रन बनाकर शतकीय प्रहार किया. पंत ने 65, जडेजा ने 69 और केएल राहुल ने 55 रन बनाकर अच्छा साथ निभाया. इस प्रकार भारत की कुल बढ़त 607 रन हो गयी. इंग्लैंड के लिए 608 रनों के लक्ष्य पहाड़ सा साबित हुआ और पूरी टीम 271 रनों पर ढेर हो गयी. इस तरह से भारतीय टीम ने यह मुकाबला 336 रनों से जीत लिया.
यह भी पढ़ें: 'न्यूज 11' की खबर का असर! मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, ममता कुमारी को अबुआ आवास देने का निर्देश