न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय खेल उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जो 29 यानी आज से 31 अगस्त तक रांची के विभिन्न स्टेडियमों और मैदानों में होगा. इस उत्सव में एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल, तीरंदाजी, बैडमिंटन और तैराकी जैसे छह खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. लगभग 1100 खिलाड़ी, जो राज्य के डे बोर्डिंग सेंटर, आवासीय केंद्र, सेंटर फॉर एक्सेलेंस, खेलो इंडिया सेंटर और साई सेंटर से हैं, इसके साथ ही 40 तकनीकी अधिकारी और सपोर्ट स्टाफ भी इस आयोजन में भाग लेंगे. प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री सुदिव्य कुमार मोरहाबादी के हॉकी स्टेडियम में करेंगे.
समापन समारोह 31 अगस्त को इसी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही पारंपरिक खेलों का आयोजन भी किया जाएगा, जिसे सभी जिलों के जिला खेल पदाधिकारी संचालित करेंगे. खेल निदेशक ने बताया कि खेल उत्सव के उद्घाटन के अवसर पर खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के बीच तीन करोड़ रुपये का कैश अवॉर्ड भी वितरित किया जाएगा.
तीन करोड़ से अधिक का नकद पुरस्कार सत्र 2024-25 के पदक विजेताओं को प्रदान किया जाएगा, जिसमें 39 लाख रुपये उत्कृष्ट प्रशिक्षकों को दिए जाएंगे. इस अवसर पर कई खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. इसके अतिरिक्त, अगले महीने राज्यभर में टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत चयनित खिलाड़ियों को विभिन्न केंद्रों में भेजा जाएगा.