Saturday, Jul 12 2025 | Time 06:18 Hrs(IST)
खेल


IND vs PAK LIVE Score: केएल राहुल और विराट के शतक से भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 का लक्ष्य

IND vs PAK LIVE Score: केएल राहुल और विराट के शतक से भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 का लक्ष्य
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः एशिया कप-2023 के सुपर-4 स्टेज का दूसरा मुकाबला आज रिजर्व डै पर भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हो गया है. भारत के दोनो बल्लेबाज जो कल पिच पर मौजूद थे उन्होने वापस से अपनी पारी वहीं से शुरु कर दी है. विराट कोहली और केएल राहुल अभी पिच पर मौजूद हैं. 

भारत ने दिया 357 का टारगेट

कोहली और राहुल की शतकीय पारी से भारत का स्कोर 350 पार. दोनों की पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 का टारगेट रखा है. भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए हैं. 

केएल और विराट ने ठोके शतक

विराट कोहली और केएल राहुल ने कल की पारी को बड़ा बनाते हुए शतक जमा दिए हैं. दोनों ने सधी हुई शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील कर दिया है, दोनों की पारी से भारत का स्कोर 330 से भी ज्यादा है. 


कोहली का भी पचासा पूरा

शादाब खान की गेंद पर 1 रन लेते हीं कोहली का अर्धशतक भी पूरा. यह उनकी ओर से एक नपी-तुली पारी है. अपना बल्ला उठाते हुए उन्होनें अभिवादन स्वीकार किया. दर्शक तालियाँ बजा कर कोहली का हौसला बढ़ा रहे हैं. 

 


केएल राहुल ने ठोका पचासा

कल की अपनी 31 रनो्ं की पारी को आगे बढ़ाते हुए केएल राहुल ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है. वहा इस वक्त 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं कोहली ने भी सधी हुई शुरुआत करते हुए 38 रन बना चुके हैं.

 


कल बारिश की वजह से रुका था खेल

कोलंबो में तेज बारिश की  वजह से खेल को रोक दिया गया था. भारत का स्कोर खेल रोके जाने तक 24.1 ओवरों में दो विकेट पर 147 रन था. अभी पारी के वापस शुरु होने के बाद केएल राहुल 31 और कोहली 22 रन बनाकर खेल आगे बढ़ा रहे हैं.

 


दूसरा झटका, गिल भी आउट

भारतीय टीम को एक बार फिर दूसरा झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा के बाद अब शुभमन गिल भी आउट हो गए. गिल अपनी शानदार पारी खेलते हुए आउट हो गए. शाहीन आफरीदी ने आगा सलमान के हाथों कैच कराकर गिल को आउट कराया. गिल ने 52 गेंदों पर कुल 58 रन बनाए, इसमें 10 चौके शामिल थे. गिल के आउट होने के बाद अब केएल राहुल बैटिंग करने मैदान में आए हैं. भारत का स्कोर 18 ओवरों में दो विकेट पर 124 रन है.

 



भारत को झटका..रोहित शर्मा आउट

भारतीय टीम को पहला बड़ा झटका लग गया है. शादाब खान ने कप्तान रोहित शर्मा को फहीम अशरफ के अपने हाथों कैच आउट कराया. अब रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान में विराट कोहली उतर आए है. कप्तान रोहित ने आउट होने से पहले 49 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें उसने 6 चौके और चार छक्के जड़े. भारतीय टीम का स्कोर 17 ओवरों में एक विकेट पर 122 रन है. गिल 58 और विराट कोहली 1 रन बनाकर खेल को आगे बढ़ा रहे हैं.


 

रोहित ने भी लगाए अर्धशतक



टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस बीच उन्होंने 5 चौक्के के साथ 4 छक्के जड़े. अबतक भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ 14.2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 113 रन बना लिए है.

 



गिल ने लगाया अर्धशतक

शुभमन गिल ने अपने शानदार पारी खेलते हुए 38 बॉल में अर्धशतक लगाए. गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 चौके मारे है. वहीं रोहित शर्मा ने 41 बोल में 44 रन बनाए है. 5 चौका 3 छक्के लगाए है. दोनों भारतीय खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे है. 14.00 ओवरों में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 103 रन है. 


 


भारतीय टीम ने पूरे किए 50 रन 

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच की शुरूआत धमाकेदार तरीके से की है टीम ने 9वें ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए है. शुभमन गिल 41 वहीं रोहित शर्मा 10 रन जड़ते हुए खेल को आगे बढ़ा रहे है हैं. भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 8.5 ओवरों के बाद 53 रन है. इससे पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम के ख‍िलाफ खेल की रोमांचक शुरुआत की थी और 3 ओवर में 23 रन बनाए. 


टीम इंडिया में 2 बदलाव



इस मैच को लेकर टीम इंडिया ने दो बदलाव किए है. वो यह है कि बैक इंजरी के कारण इस मुकाबला में श्रेयस अय्यर नहीं खेल पाएंगे. इनके जगह पर केएल राहुल को अवसर दिया गया है. वहीं जसप्रीत बुमराह को मोहम्मद शमी की जगह मैदान में उतारा गया है. पाकिस्तान के टॉस जीतन के बाद रोहित ने कहा रि 'हम टॉस जीतकर बैटिंग ही करना चाहते थे. हमारे लिए सभी मुकाबले अहम हैं.'

 



भारत-पाक दोनों टीम की प्लेइंग-11 इस प्रकार

भारतीय टीम में: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.

 

पाकिस्तान टीम में: बाबर आजम (कप्तान), इमाम-उल-हक, फखर जमान,  सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ और हारिस रऊफ. 

अधिक खबरें
झारखंड की मिनी तलवारबाजी टीम ने नासिक में दिखाया दमखम, पांच पदक के साथ लौटे खिलाड़ी
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 4:39 PM

नासिक में आयोजित 13वीं मिनी और 7वीं चाइल्ड राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य सहित कुल पांच पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता 5 से 7 जुलाई तक आयोजित हुई थी. बुधवार को जब टीम रांची लौटी तो हटिया रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. झारखंड तलवारबाजी संघ के महासचिव जय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष करमवीर उरांव भी उपस्थित थे.

टीम इंडिया की जीत के बाद बिहार में आकाशदीप का गांव मना रहा जश्न
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 3:51 PM

रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड के बड्डी गांव के रहने वाले टीम इंडिया के क्रिकेटर आकाशदीप ने इंग्लैंड में दूसरे टेस्ट मैच में कमाल कर दिया. उन्होंने न सिर्फ अपनी गेंदबाजी से भारत की जीत का रास्ता साफ किया, बल्कि 10 विकेट दोनों पारियों में भी झटक लिये. उनके इस गौरव पूर्व प्रदर्शन से उनका गांव गौरवान्वित है. आकाशदीप की माता

इंगलैंड को 336 रनों के विशाल अंतर से हराकर भारत ने एजबेस्टन में पहली बार जीता टेस्ट
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 10:20 PM

जो काम भारत के दिग्गज कप्तान नहीं कर सके उसे कर दिखाया है युवा कप्तान शुभमन गिल और उसकी सेना ने. भारत ने 58 सालों में पहली बार इंगलैंड के एजबेस्टन ग्राउंड पर कोई टेस्ट मैच जीता है. वह भी इतने विशाल अन्तर से जिसकी कल्पना खुद इंगलैंड टीम ने भी नहीं की होगी. भारत ने इंग्लैंड से दूसरा टेस्ट मैच 336 रनों से जीतकर पांच टेस्ट

England vs India, 2nd Test: कप्तान शुभमन गिल का ऐतिहासिक दोहरा शतक, भारत ने रचा इतिहास
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 8:16 PM

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने एजबेस्टन के मैदान पर अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का लोहा मनवाया. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक (200 रन) ठोककर न केवल एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, SDO उत्कर्ष कुमार ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 8:30 PM

64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार उद्घाटन आज मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका, बारियातू, रांची में हुआ. इस अवसर पर अंडर-17 बालिका वर्ग के टूर्नामेंट का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार द्वारा किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची, विनय कुमार, और जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, बदल राज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन समारोह में रांची जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव आसिफ नईम, रांची रेफरी एचओआर फरीद खान, और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि निशिकांत पाठक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.