Tuesday, Jul 1 2025 | Time 06:45 Hrs(IST)
खेल


IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में भारत ने दर्ज की शानदार जीत, सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हराया

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में भारत ने दर्ज की शानदार जीत
IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में भारत ने दर्ज की शानदार जीत, सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हराया

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला गया. मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. खेले गए दूसरे मुकाबले भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. मुकाबले में करीब तीन दिन बारिश ने दोनों टीमों को खूब परेशान किया. जिसकी वजह से सभी क्रिकेट प्रेमी को ये लगने लगा कि दूसरे मैच का निर्णय ड्रॉ के साथ समाप्त होगा. मगर शानदार मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोनों ही पारियों में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 6 विकेट चटकाए. दोनों हो पारियों में उन्होंने  3-3 विकेट चटकाए.

 

भारत ने टॉस जीतकर किया था गेंदबाजी का फैसला

27 सितंबर से शुरू हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जिसका फायदा भारतीय टीम को मिला. मुकाबले के पहले दिन बारिश ने दखल डाला. जिसके वजह से मुकाबला एक घंटा लेट से शुरू हुआ. जिसके बाद लंच ब्रेक के दौरान भी बारिश होती हुई नजर आई. वहीं दूसरे दिन की बात करें तो, दूसरे दिन भी बारिश ने सभी खूब परेसान किया और दूसरे दिन बारिश के वजह से मैच को रोकना पड़ा. जिसके बाद सभी क्रिकेट प्रेमी को मैच के तीसरे दिन का बेसब्री से इंतजार था. सभी उम्मीद लगा रहे थे कि उन्हें मुकाबले के तीसरे दिन मैच देखने को मिलेगा. मगर ऐसा नहीं हुआ. तीसरे दिन भी पूरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.


 

चौथे दिन टीम इंडिया ने मुकाबले में फूंकी जान

आपकी जानकारी के लिए बता दें, मुकाबला का चौथा दिन भारतीय टीम के लिए कमाल का रहा. दूसरे दिन भारत के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों को 233 रन पर ही समेट दिया. जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर 52 रनों की बढ़त हासिल कर ली और पारी घोषित कर दी. भारत के तरफ से पहली पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेली. वहीं टेस्ट के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 68 रनों की शानदार पारी खेली. चौथे ही दिन बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान पर उतरी. दिन खत्म होने तक बांग्लादेश ने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन बनाए.

 

पांचवें दिन भारत को मिली जीत

जिसके बाद मुकाबले के पांचवें दिन बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी को बढ़ते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए और 94 रनों की बढ़त बनाई. पांचवें दिन बांग्लादेश ने भारत को 95 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने के लिए आमंत्रित किया. जिसके बाद भारतीय टीम ने मिले आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली. इस दौरान भी भारतीय टीम के तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 45 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली.

अधिक खबरें
एक बार फिर पाकिस्तान को पटखनी देती नजर आयेगी टीम इंडिया, नवंबर-दिसंबर में होगा मुकाबला
जून 28, 2025 | 28 Jun 2025 | 9:24 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते पूरी तरह से खराब हो चुके हैं. भारत ने पाकिस्तान से हर तरह के सम्बंधों को खत्म कर लिया है. लेकिन दोनों देश अब भी खेलों के माध्यम से जुड़े हुए हैं. भले ही वे एक दूसरे के देश में आपस में न खेल रही हों, लेकिन दोनों देशों के बीच क्रिकेट और अन्य खेलों के मुकाबले तो हो ही रहे हैं.

भारत करेगा World Police and Fire Games-2029  की मेज़बानी, शाह ने जतायी प्रसन्नता
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 9:49 PM

भारत को World Police and Fire Games-2029 की मेजबानी मिली है. भारत को इसकी मेजबानी मिलने पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रसन्नता व्यक्त की है. World Police and Fire Games-2029 का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में होगा. गृहमंत्री ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण बताया है.

ICC ने बदला T20 का नियम! मैच छोटा हुआ तो ओवर के बदले गेंदों में कम होगा पावर प्ले
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 6:40 PM

क्रिकेट में T20 के रोमांच का क्या कहना.. ऊपर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) इसके नियमों में नये बदलाव कर रोमांच को और भी बढ़ाने का काम करती रहती है. इसी साल... या कहें कुछ दिनों बाद जुलाई महीने से T20 के नियमों में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. यह नियम पॉवर प्ले को लेकर है. वनडे हो या T20, जब भी ओवरों में कटौती होती

जो काम धोनी भी नहीं कर सके, पंत ने कर दिया, दोनों पारियों में शतक जड़ कर बने पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज
जून 23, 2025 | 23 Jun 2025 | 11:04 AM

Headingley Test में भारत ने इंगलैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य रखा है. पहली पारी में 471 रन बनाने वाली टीम इंडिया की दूसरी पारी 364 रनों पर समाप्त हुई. भारत की ओर से विकेटकीप बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोमवार को ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है. पंत ने आज वह कर दिखाया जो भारत के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी

बुमराह ने इंगलैंड को 'पंजे' में फंसाकर टीम इंडिया को दिलायी 6 रनों की बढ़त
जून 22, 2025 | 22 Jun 2025 | 10:20 AM

Headingley Test के तीसरे दिन इंगलैंड की पारी 465 रनों पर समाप्त हो गयी. इस तरह से भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 6 रनों की बढ़त मिल गयी है. भारतीय टीम को बढ़त दिलाने में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बड़ी भूमिका रही. बुमराह ने इंगलैंड के पांच बल्लेबाजों को आउट किया. एक समय यह लग रहा था कि इंगलैंड की टीम भारत पर पहली पारी में बढ़त