Saturday, Oct 5 2024 | Time 00:27 Hrs(IST)
 logo img
खेल


'शुभमन गिल रोहित-कोहली से बेहतर ', जानें आकाश चोपड़ा ने क्यों दिया ऐसा बड़ा बयान

''शुभमन गिल रोहित-कोहली से बेहतर...'': आकाश चोपड़ा
'शुभमन गिल रोहित-कोहली से बेहतर ', जानें आकाश चोपड़ा ने क्यों दिया ऐसा बड़ा बयान

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई में खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया. भारत के तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला पहले मुकाबले में नहीं चला. पहले मुकाबले में शुभमन गिल के बल्ले से एक भी रन नहीं  निकले थे. वहीं दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने गदर मचा दिया. उन्होंने सलामी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद शतक जड़ा और टीम को जीत भी दिलाई. जिसके बाद उन्हें अपनी बल्लेबाजी के बदौलत खूब सुर्खियां बटोरी. जिसके बाद सभी पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने  शुभमन गिल को लेकर तारीफ के कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए. वहीं पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल पर बड़ा बयान दिया है. आकाश चोपड़ा का मानना है कि शुभमन गिल ने 'प्रिंस' टैग को सही साबित किया है. उनका ये भी मानना है कि विराट और रोहित भले ही पिछले समय के शानदार बल्लेबाज रहे और आज भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मगर शुभमन गिल महान क्रिकेटर बनने की राह पर हैं. इस युवा क्रिकेटर में हर प्रकार की काबिलियत है.


शुभमन गिल रोहित-कोहली से बेहतर: आकाश चोपड़ा


आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा कि भले ही शुभमन गिल ने पिछले दशक में 12 शतक लगाए हैं. वहीं, इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 10-10 बार शतक का आंकड़ा छुआ. इस तरह शुभमन गिल को 'प्रिंस' कहना गलत नहीं है. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के पारियां भी गिना दी. आकाश चोपड़ा ने कहा कि रोहित शर्मा ने 148 पारियां खेली हैं, जिसमें 10 शतक बनाए. साथ ही विराट कोहली ने 149 पारियों में 10 बार शतक का आंकड़ा पार किया. रोहित शर्मा और विराट कोहली महान खिलाड़ी हैं. लेकिन इस दौरान शुभमन गिल ने 12 शतक जड़े हैं. इसके बावजूद हम शुभमन गिल को  'प्रिंस' का दर्जा नहीं दे रहे हैं.


दूसरी पारी में गिल ने मचाया गदर


आपकी जानकारी के लिए बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली इनिंग में शुभमन गिल के बल्ले से एक भी रन नहीं निकले थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने गदर मचाते हुए शतक जड़ा. शुभमन गिल के अलावा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अपनी दूसरी पारी में शतक जड़ा. पहले टेस्ट में बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का पहाड़ जैसे लक्ष्य का सामना करना पड़ा.  जिसके जवाब में नजमुल हौसेन शांतो की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम महज 234 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम ने 280 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की.


ये भी पढे: इस दिन से शुरू हो रहा है शारदीय नवरात्र, जाने कैसे करें कलश स्थापना

अधिक खबरें
ICC Womens T20 World Cup 2024 का आज से आगाज, जानें भारत में कितने बजे से शुरू होगा मैच
अक्तूबर 03, 2024 | 03 Oct 2024 | 3:52 AM

रांची/डेस्क:आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आगाज आज (3 अक्टूबर) से हो रहा है. ये मुकाबला बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जा रहा है. मगर बांग्लादेश में खराब राजनीतिक स्थिति के कारण सभी मुकाबलों को दुबई और शारजाह में खेला जाएगा.

ICC Womens T20 World Cup 2024: जानें किस दिन खेला जाएगा भारत बनाम पाक मैच, कहां मुफ़्त में देख सकते हैं सभी मुकाबला
अक्तूबर 03, 2024 | 03 Oct 2024 | 4:34 AM

रांची/डेस्क: महिला टी20 विश्व को 2024 का आगाज आज से हो गया है. इस बार महिला टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी बांगलादेश के पास है. मगर राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए सभी मुकाबले दुबई और शारजाह में खेले जा रहा है.

टेस्ट सीरीज जीतकर मुंबई पहुंचे रोहित शर्मा, लैंबोर्गिनी में घूमते आए नजर
अक्तूबर 02, 2024 | 02 Oct 2024 | 10:42 AM

रांची/डेस्क: भारतीय टीम ने बीते दिन ही बांग्लादेश को खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में हराकर क्लीन स्वीप किया है. जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई वापस आ गए हैं. दोनों टेस्ट मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद रोहित अपनी लैंबोर्गिनी कार से मुंबई में घूमते हुए नजर आए.

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में भारत ने दर्ज की शानदार जीत, सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हराया
अक्तूबर 01, 2024 | 01 Oct 2024 | 2:57 AM

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला गया. मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. खेले गए दूसरे मुकाबले भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया.

IPL 2025: यदि MS Dhoni को CSK ने किया रिटेन तो माही को होगा करोड़ों का नुकसान, जानें कैसे
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 12:30 PM

रांची/डेस्क: आईपीएल 2025 को लेकर क्रिकेट के चाहने वालों में उत्साह देखने को मिल रहा है. खास बात यह है कि इस साल के अंत में आईपीएल 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन होना है. इस मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी अपनी टीम को छोड़कर दिसरी टीम में शामिल होंगे.