Friday, May 9 2025 | Time 11:07 Hrs(IST)
  • भारत- नेपाल सीमा सील, रात 8 से सुबह 8 तक कर्फ्यू
  • भारत का पाकिस्तान पर 'वॉटर अटैक'! भारत ने खोल दिए चिनाब नदी पर सलाल डैम के कई गेट, पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा
  • लातेहार के कराटे खिलाड़ी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने रांची के लिए हुए रवाना
  • 'हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे, यह हमारा काम नहीं'- बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
  • हवाई यात्रियों के लिए अलर्ट! Air India और Akasa Air की एडवाइजरी, 3 घंटे पहले पहुंचे एयरपोर्ट
  • मनोहरपुर: जहरीले सर्प दंश से दो किशोर गंभीर,सीएचसी में इलाजरत
  • भारत सरकार के आदेश पर X की बड़ी कार्रवाई, 8000 से अधिक अकाउंट किए ब्लॉक
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में लू का कहर! 10 मई से तापमान में उछाल, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
  • सिस्टिन चैपल की चिमनी से निकला सफेद धुआं, रॉबर्ट प्रेवोस्ट चुने गए नए पोप
  • जंग के मुहाने पर भारत-पाक! भारतीय नौसेना ने कराची पोर्ट को किया तबाह
झारखंड


CM हेमंत सोरेन की केंद्र को दो टूक, नहीं संभल रहा तो झारखंड को सौंप दें भारत का ये रत्न

CM हेमंत सोरेन की केंद्र को दो टूक, नहीं संभल रहा तो झारखंड को सौंप दें भारत का ये रत्न

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः झारखंड में चुनावी मुद्दे कई रहे हैं.विस्थापन, ज़मीन लूट, अवैध खनन, बेरोजगारी, पलायन और घुसपैठ जैसे मुद्दों यहां के राजनीतिक दलों का हमेशा से मुद्दा रहा है.लेकिन एक और चीज़ ऐसी है जो हमेशा चुनाव के समय एक बड़ा मुद्दा बन जाती है.वो है राजधानी रांची स्थित हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन.

 

करीब 6 दशक पहले HEC को रांची का लाइफलाइन कहा जाता था.1960 के दशक में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इसका उद्घाटन किया था. उस ज़माने में देश में केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम की सबसे बड़ी कंपनी के लिए 20 हज़ार से अधिक युवाओं की ज़रूरत थी. प्रबंधन ने ज़मीन देने वाले हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का फैसला किया. इसके साथ ही रांची में रहने वाले लोगों को बुला-बुलाकर नौकरी दी गयी. लेकिन इससे भी महज 8 हज़ार पद ही भर पाये थे.ऐसे में देश भर से विशेषज्ञ, इंजीनियर और तकनीकी लोगों को बुलाकर नौकरी दी गयी.

 

HEC ने रांची की तस्वीर ही बदलकर रख दी. एकीकृत बिहार की उपराजधानी का दर्जा रांची को मिला. HEC के बेहतर काम की वजह से बाद में यहां नौकरी पाना युवाओं का ख्वाब बन गया लेकिन तब वहां नौकरी मिलनी मुश्किल हो गयी.देश के स्थापित पहले भारी उद्योग को लेकर आधुनिक टाउनशिप विकसित किया गया. यहां HEC के कर्मचारियों के लिए 10 हज़ार से अधिक क्वार्टर बनाये गये. चौड़ी सड़कें, सिवरेज-ड्रेनेज और हरे-भरे बाग-बगीचों के साथ इस टाउनशिप को बेहद खूबसूरत बसाया गया. आज भी यह इलाका बेहद खूबसूरत नज़र आता है.

 

करीब 4 दशकों तक HEC की स्थिति काफी अच्छी रही.लोग बाहर से यहां आकर बसने लगे. यहां कई तरह के रोजगार के अवसर बढ़े. लेकिन वर्ष 2000 में झारखंड अलग राज्य बनने तक HEC की स्थिति बेहद खराब हो गयी.हालात इतने खराब हो गये कि HEC को जिंदा बचाये रखने के लिए अस्तित्व की लड़ाई जारी है. यहां HEC के कर्मियों और इंजीनियरों को सालों का बकाया वेतन भी नहीं मिल पा रहा है. लगातार आंदोलन कर केंद्र सरकार का ध्यान इस ओर दिलाया जाता है, लेकिन कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है. एक समय यहां करीब 22 हज़ार कर्मचारी कार्यरत थे, वहीं अब कुछ हज़ार कर्मचारी ही बचे हैं

 

एक जमाने में ये कॉरपोरेशन कभी भारत-सोवियत मैत्री का एक बड़ा प्रतीक हुआ करता था. इसे कंपनियों की रैंकिंग में द इकोनॉमिक टाइम्स में 12वां स्थान भी मिल चुका है. HEC अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है.कभी एशिया का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग कॉम्प्लेक्स आज खत्म होने की कगार पर है. जानकार इसका सबसे बड़ा कारण मानते हैं भारी उद्योग और इस्पात मंत्रालय का अलग होना. HEC के हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि अब यहां काम कर रहे कई इंजीनियर और कर्मचारियों के घरों में चूल्हा जलने की चिंता सताने लगी है. कुछ इडली के तो कुछ गोलगप्पे के खोमचे लगाकर या अन्य किसी जगह पार्ट टाइम काम कर किसी तरह अपना जीवनयापन कर रहे हैं.

 

झारखंड में जब चुनाव आता है, HEC का मुद्दा सबसे पहले उठता है.हर राजनीतिक पार्टियां दावा करती हैं कि वो HEC को पुनर्जीवित करने की दिशा में ठोस पहल करेंगी.लेकिन ये सिर्फ आश्वासन की घुट्टी बनकर ही रह जाता है. झारखंड के तीसरी बार सीएम बने हेमंत सोरेन ने HEC को लेकर गंभीरता दिखायी है.HEC के ही प्रभात तारा मैदान में एक कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से हेमंत सोरेन ने केंद्र को चुनौती दी.उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर केंद्र से HEC नहीं संभल रहा तो उसे राज्य सरकार के हवाले कर दें.हेमंत ने कहा कि एचईसी उद्योगों की जननी है.देश और विदेश के हज़ारों उद्योगों में एचईसी निर्मित मशीनों का उपयोग हो रहा है.बावजूद इसके HEC की हालत बद से बदतर हो चुकी है.

 


 

 
अधिक खबरें
Breaking: जीएसटी घोटाले मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, विक्की भालोटिया जमशेदपुर से गिरफ्तार
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 10:04 AM

800 करोड़ के जीएसटी घोटाले मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमित अग्रवाल को जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया है. जीएसटी घोटाले मामले में अमित अग्रवाल के खिलाफ कई साक्ष्य मिलने के बाद ईडी के द्वारा कार्रवाई की गई. ED ने रांची, जमशेदपुर और कोलकाता के 09 ठिकाने पर अपनी दबिश दी थी.

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम बदलना दुर्भाग्यपूर्ण: बाबूलाल मरांडी
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 9:49 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा. कहा झारखंड सरकार का श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम बदलकर वीर बुद्धू भगत विश्वविद्यालय करने का फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और गलत परंपरा स्थापित करता है. इस तरह के कदम संस्थानों की स्थिरता और इतिहास के प्रति सम्मान को कमजोर करते हैं. यह निर्णय न तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के सम्मान में है और न ही महान स्वतंत्रता सेनानी वीर बुद्धू भगत के योगदान को उचित सम्मान देता है.

पूर्व मंत्री बेबी देवी बनी बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष, अधिसूचना जारी
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 7:42 PM

झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री बेबी देवी बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बनी हैं. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त, 34 प्रस्ताव पारित
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 5:14 AM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है. मंत्रिपरिषद की बैठक में 34 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

रांची में 100 डेज काउंटडाउन टू इंटरनेशनल डेज ऑफ योगा कार्यक्रम का आयोजन
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 6:58 AM

08 मई 2025 को रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोराबादी, रांची के तत्वाधान में अमर शहीद नीलांबर एवं पीतांबर पार्क “ऑक्सीजन पार्क” सहित अन्य जगहों पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 का 100 दिवस काउंटडाउन कार्यक्रम के अन्तर्गत 44वां दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन दो सत्र में किया गया.