न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: झारखंड के गढ़वा जिले के लोगों को सौगात मिलने जा रही है. 3 जुलाई को जिले में बहुप्रतीक्षित बाइपास का केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा विधिवत शुभारंभ किया जाएगा. बाईपास के निर्माण और उद्घाटन को लेकर पूर्व मंत्री और गढ़वा के पूर्व विधायक मिथिलेश ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का शुक्रिया अदा करते हुए बीजेपी के वैसे नेताओं पर तंज कसा है, जो आज इस बाईपास का श्रेय लेना चाह रहे हैं.
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस बाईपास के निर्माण में वहां के वर्तमान विधायक और सांसद का रत्ती भर का भी प्रयास नहीं रहा. गढ़वा के वर्तमान विधायक का अगर थोड़ा भी प्रयास होगा तो मैं राजनीतिक जीवन से संन्यास ले लूंगा. बाईपास का सारा क्रेडिट केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मिथलेश ठाकुर को जाता है. मेरी पहल पर ही आज यह सौगात गढ़वा को मिला है.