न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः शराब घोटाले के आरोपी IAS विनय कुमार चौबे की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल से रिम्स लाया गया है. उन्हें RIMS के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर ऋषि गुरिया के देख रेख में उनका इलाज चल रहा है. विनय चौबे पेनक्रियाज की समस्या से पीड़ित हैं. उनका इलाज पहले से दिल्ली के चिकित्सक से चल रहा है.
रिम्स के द्वितीय तल्ला स्थित पेइंग वार्ड के बाहर 2 लेयर की सुरक्षा लगाई गई है. होमगार्ड और सैफ के जवानों की तैनाती की गई है और मीडिया कवरेज पर पूरी तरह रोक लगाई गई है.
IAS विनय चौबे से मिलने रिम्स पहुंची उनकी पत्नी
IAS विनय चौबे से मिलने उनकी पत्नी रिम्स पहुंची है. उनकी पत्नी को विनय चौबे से मिलने से रोका गया, जिसके बाद वह पेइंग वार्ड के बाहर फर्श पर बैठ गई. वे अपने साथ खाना लेकर आई थीं और काफी गुस्से में थी. उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
पेइंग वार्ड की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी
रिम्स के पेइंग वार्ड की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी लगाने वाले स्टाफ बुलाए गए हैं. पूरे पेइंग वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. वहीं, जानकारी के अनुसार IAS विनय चौबे को लंबे वक्त के लिए इलाज के लिए रखा जा सकता है.
आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे को रिम्स में उच्च रक्तचाप व गुर्दा संबधी परेशानी के साथ भर्ती किया गया है. उन्हें मेडिसिन विभाग के सह प्राध्यापक डॉ ऋषि तुहीन गुड़िया की देखरेख में भर्ती किया गया है और प्रारंभिक परीक्षण किए जा रहे हैं.