न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- देश के युवाओं में युपीएससी को लेकर एक अलग क्रेज रहता है. हर साल लाखों युवा इस परीक्षा में बैठते हैं, पर चंद अभ्यर्थी को ही इस परीक्षा में सफलता मिल पाती है. आइए जानते हैं इस परीक्षा को पास करने के बाद बनने वाले आईएएस, आईपीएएस, आईआरएएस की कितनी सैलरी होती है, उन्हें क्या क्या सुविधा मिल पाती है. युपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है प्री, मेंस व इन्टरव्यू. IAS, IPS, IRS, IFS, और IES पास करने के बाद इन अधिकारियों का बेसिक पे शुरुाआत में 56,100 रुपए होता है. समय के साथ बढती योग्यता के आधार पर 150000 रुपए तक सैलरी मिलने लग जाती है. कोई भी इससे जुड़ी अधिकारी अपने 37 साल तक की सेवाएं पूरी कर लेता है और अपने कैबिनेट सैकेरेट्री के समकक्ष पहुंचता है तो उनकी सैलरी 250000 रुपए तक हो जाती है. सिविल सर्विस में पास होने वाले उम्मीदवारों की सैलरी एक से चार साल तक 56100 रुपए रहती है, फिर 5 से आठ साल तक 67700 रुपए हो जाती है. वहीं 9वें साल में पहुंचने के बाद 78800 रुपए तक हो जाती है. 13 साल की सर्विस पूरी करने के बाद 118500 रुपए मिलने लग जाती है. इसी तरह 16 से 24 साल तक 144200 की सैलरी मिलने लग जाती है. 25 से 30 साल तक की सेवा में पहुंचने के बाद 182200 तक सैलरी हो जाती है. वहीं 37 साल तक सेवी देने के बाद सैलरी 250000 रुपए तक हो जाता है. इस परीक्षा में चयनित होकर जाने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के अलावे और भी कई चीजों की सुविधा मिलने लग जाती है. आईएएस अधिकारियों को शहरों में सरकारी सुविधा भी मिलता है. इसके अलावा ड्राइवर सहित सरकारी वाहन, परिवार के सरकारी अस्पतालों में सुविधा भी मिलती है. इसके आलावा उन्हें सुरक्षाकर्मी भी मुहैया करवाया जाता है. बिजली बिल टेलीफोन बिल की बी छूट दी जाती है. रिटारमेंट के बाद पेंशन व अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाया जाता है.