न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बीआरसीसीओ 2025/15933581. यह एक आवासीय प्रमाण-पत्र का नम्बर है. लेकिन आपको हैरत होगी कि यह किसी इनसान का आवासीय प्रमाण-पत्र का नम्बर नहीं है, बल्कि एक कुत्ते के आवासीय प्रमाण पत्र का नम्बर है. यानी हद हो गयी प्रशासनिक लापरवाही की और यह प्रशासनिक लापरवाही हुई है झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार में जहां नीतीश बाबू का 'सुशासन राज' चल रहा है. अब यह मामला उजागर होने के बाद बिहार में हड़कम्प मच गया है. जिस विभाग ने यह निवास प्रमाण पत्र बनाया है, अब वह मुंह छुपाता फिर रहा है.
यह हैरत भरा वाकया हुआ है पटना से सटे मसौढ़ी अंचल में. यहां के आरटीपीसी कार्यालय ने 24 जुलाई को एक कुत्ते का बाजाप्ता फोटो के साथ निवास प्रमाण पत्र जारी किया है. जिस पर उसका नाम भी अंकित है, उसके पिता का नाम अंकित है और वह कहां रहता है, वह भी दर्ज है.. प्रमाण पत्र संख्या बीआरसीसीओ 2025/15933581 के साथ यह आवासीय प्रमाण-पत्र जारी किया गया है. आरटीपीसी के जिस अधिकारी ने यह आवास प्रमाण पत्र जारी किया है, उस पर राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान के डिजिटल हस्ताक्षर भी हैं.
आवासीय प्रमाण-पत्र पर अंकित क्या है?
- बीआरसीसीओ 2025/15933581 जो कि प्रमाण पत्र संख्या है
- नाम- डॉग बाबू
- पिता- कुत्ता बाबू
- माता- कुटिया देवी
- पता- काउलीचक वार्ड 15, मसौढ़ी
हालांकि यह मामला उजागर होने और प्रशासनिक अधिकारियों की खिल्ली उड़ने के बाद यह प्रमाण-पत्र रद्द कर दिया गया है.
यह वाकया सामने आने के बाद अब प्रशासनिक अधिकारी इसे साइबर फर्जीवाड़े का नाम देकर पल्ला झाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. यह मामला साइबर सेल को सुपुर्द किया जा रहा है ताकि साइबर सेल इस फर्जीवाड़े में संलिप्त लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई कर सके.