आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा थाना क्षेत्र के बागीटांड के पास शांति मोटल रेस्टोरेंट में गोली लगने से होटल संचालक और उसके पार्टनर की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक शनिवार शाम 5 बजे एक कार से चार युवक इसी शांति मोटल रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए पहुंचे थे. जहां उन युवकों ने शराब भी पी थी. खाने-पीने और शराब के पैसे भुगतान को लेकर होटल संचालक के साथ युवकों के बीच हल्की बकझक हुई. इसके बाद चारों युवक वहां से चले गए. रात के तकरीबन 8:30 बजे तीनों युवक उस होटल में फिर आ धमके और दनादन फायरिंग करते हुए होटल संचालक राजन और उसके पार्टनर नसीम को गोली मार दी.
इस घटना में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक होटल के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसके आधार पर फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान आसानी से की जा सकती है. फिलहाल मौके पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है.