राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज11 भारत
नालंदा/डेस्कः नालंदा में गुरुवार की देर रात राजगीर-गिरियक मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. यह हादसा राजगीर थाना क्षेत्र के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के गेट नंबर-2 के समीप हुआ. मृतकों की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के गोनावां गांव निवासी स्व. उपेंद्र प्रसाद के पुत्र निरंजन कुमार पटेल (40) और अस्थावां थाना क्षेत्र के नोआवां गांव निवासी कौशलेंद्र प्रसाद के पुत्र अंजनी रंजन (40) के रूप में की गई है.
परिजनों के अनुसार, दोनों मृतक आपस में घनिष्ठ मित्र थे और जमीन की खरीद-बिक्री का कार्य करते थे. गुरुवार को कार्यवश राजगीर गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ. राजगीर थाना अध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से टकरा गई. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलते ही परिजन मॉडल अस्पताल पहुंचे, जहां चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसा सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के प्रयास में हुआ.