Wednesday, Aug 13 2025 | Time 00:29 Hrs(IST)
झारखंड


बहरागोड़ा में भीषण सड़क दुर्घटना, कुछ समय के यातायात हुआ बाधित

बहरागोड़ा में भीषण सड़क दुर्घटना, कुछ समय के यातायात हुआ बाधित
गौरव पाल/न्यूज 11 भारत




बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा थाना अंतर्गत माटिहाना के समीप एनएच 49 पर रविवार तड़के सुबह को दो बड़े गाड़ियों की जोरदार टक्कर हो गई. जोरदार भिड़ंत होने से दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचकर बहरागोड़ा पुलिस को सूचना दी.वहीं सूचना पाकर बहरागोड़ा पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंचकर चालकों को बाहर निकाला.प्राप्त सूचना के अनुसार एक  ड्राइवर हनुमान प्रसाद(45) का पैर कट गया है . जिसे पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  बहरागोड़ा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा हेतु रेफर कर दिया गया.घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सर्विस रोड निर्माण के नाम से बीते कई माह से बंद पड़ा है जिससे इस सड़क को वन वे बनाया गया है जिस कारण इस सड़क पर दुर्घटनाओं का सिलसिला काफी बढ़ा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएचआई के गलत रोड डिजाइनिंग वजह से सर्विस रोड को में रोड में रूपांतरण का किया गया है. जबकि सर्विस रोड और में रोड अलग-अलग होनी चाहिए थी.जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है जिसमें कई लोगों ने अपनी जान भी गंवा चुके हैं.
अधिक खबरें
गंगा मंडल में 13 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभवना, 13 और 14 अगस्त को साहेबगंज के सभी स्कूल बंद करने का आदेश
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 10:43 PM

निचली गंगा मंडल-2, में 11 अगस्त को 13 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभवना है. ऐसी परिस्थिति में साहेबगंज जिला में वैसे सरकारी एवं निजी विद्यालय जो गंगा नदी के किनारे अवस्थित है और बाढ़ से प्रभावित है, 13 अगस्त और 14 अगस्त को बंद रहेंगे. इसको लेकर साहेबगंज डीसी ने आदेश जारी किया है. सभी बाढ प्रभावित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक को निदेशित किया जाता है कि इस आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे.

नेमरा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, देखें PHOTOS
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 10:24 PM

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी भी आज नेमरा पहुंचे. सामने खड़े थे हेमंत सोरेन—सफेद वेश-भूषा में, चेहरे पर अपार दुख और आंखों में अपने पिता की यादें. इस रूप में उन्हें देखकर डॉ. अंसारी की आंखें भी नम हो गईं. उन्होंने कहा कि "सर, मैंने आपको इस रूप में कभी नहीं देखा. ऊपर वाले से दुआ करता हूं कि यह वेश-भूषा किसी को ना पहननी पड़े." डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन हमारे राम से भी बढ़कर हैं, और मैं उनका हनुमान हूं. हर दुख में, चट्टान की तरह उनके साथ खड़ा रहूंगा. इस मुलाकात के दौरान डॉ इरफान अंसारी काफी भावुक दिखे. उन्होंने मुख्यमंत्री को सांत्वना दी.

कल राजधानी रांची के इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, देख लें पूरी डिटेल्स
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 7:27 PM

विद्युत शक्ति उपकेंद्र -पॉलीटेक्निक में पावर ट्रांसफार्मर, वीसीबी, बसबार इत्यादि में 13 अगस्त 2025 को सामान्य अनुरक्षण कार्य किया जाएगा.

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 92वीं बैठक में शामिल हुए वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 6:42 PM

प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा में आयोजित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) की 92वीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने राज्य में वित्तीय समावेशन एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बैंकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

चान्हों अंचल के राजस्वकर्मी बेंजामिन कुजूर की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई, ACB को जवाब दाखिल करने का निर्देश
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 5:56 PM

घूस लेने के मामले में चान्हों अंचल के राजस्वकर्मी बेंजामिन कुजूर की डिस्चार्ज पिटीशन पर एसीबी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने ACB को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. बता दें कि आरोपी पर आरोप गठित होना है. इससे पूर्व बेंजामिन कुजूर ने खुद पर लगे आरोप को मुक्त कराने के लिए डिसचार्ज पिटीशन दाखिल किया है.