Saturday, May 10 2025 | Time 02:44 Hrs(IST)
झारखंड


खूंटी की खौफनाक प्रेम कहानी, प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, जानें इस कातिलाना कृत्य की पूरी कहानी

खूंटी की खौफनाक प्रेम कहानी, प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, जानें इस कातिलाना कृत्य की पूरी कहानी

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड के खूंटी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 24 वर्षीय युवती की हत्या कर उसके शव को बर्बरता से टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया. पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाते हुए युवती के प्रेमी नरेश भेंगरा को गिरफ्तार किया हैं. यह वारदात 8 नवंबर को हुई थी लेकिन युवती का कंकाल 24 नवंबर को खूंटी के भगवान पांज टोंगरी में पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. 

 

प्रेमी ने हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े किए

एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने जानकारी दी कि युवती, जो मूल रूप से रांची की रहने वाली थी, नरेश भेंगरा के साथ लिव-इन रिलेशन में रहती थी. दोनों की मुलाकात नरेश के ननिहाल में हुई थी, जहां वह अक्सर आता-जाता था. कुछ समय बाद, युवती भी जोजोदाग गांव में नरेश के पास रहने लगी. हालांकि करीब डेढ़ साल तक साथ रहने के बाद, युवती काम की तलाश में तमिलनाडु चली गई जबकि नरेश बेंगलुरु में काम करने लगा. इस दौरान नरेश का एक अन्य युवती के साथ प्रेम संबंध बन गया और दोनों के एक पुत्र भी हुआ. जब युवती को यह बात पता चली, तो वह बेंगलुरु पहुंच गई और नरेश से अपनी सारी बातों को साफ करने की कोशिश की. 

 

6 नवंबर को नरेश युवती को लेकर हटिया स्टेशन आया और 8 नवंबर की शाम को दोनों जोजोदाग के लिए निकल पड़े. हालांकि नरेश ने उसे गांव के पास स्थित भगवान पांज टोंगरी में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान युवती ने नरेश से कहा कि जब वह दूसरी लड़की के साथ रह रहा है, तो उसे घर पहुंचा दे और जो पैसे उसने दिए है, उन्हें लौटा दे. यह बात सुन नरेश को गुस्सा आ गया और दोनों में विवाद हो गया.

गुस्से में आकर नरेश ने युवती का गला दुपट्टे से घोंट दिया और फिर शव को टांगी और अन्य हथियारों से काट डाला. इसके बाद नरेश ने शव के टुकड़ों को दफना दिया और फिर तालाब में नहा-धोकर घर चला गया.

 


 

CCTV फुटेज और ग्रामीणों की मदद से गुत्थी सुलझी

एसडीपीओ ने बताया कि नरेश भेंगरा, जो बेंगलुरु में मुर्गा काटने का काम करता था, शव के टुकड़े करने में संकोच नहीं करता था. 24 नवंबर को कुछ ग्रामीणों ने खूंटी के भगवान पांज टोंगरी में नरकंकाल देखकर पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से युवती की फोटो, हत्या में प्रयुक्त खून लगी टांगी, खून लगा हसुवा और अन्य सामान बरामद किए. पुलिस ने जांच के बाद नरेश को गिरफ्तार किया. 

पुलिस के मुताबिक, नरेश ने हत्या करने के बाद शव के टुकड़े करके उसे दफना दिया था और यह सब उसने बिना किसी झिझक के किया क्योंकि वह मुर्गा काटने के काम में माहिर था. इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद नरेश ने अपने घर जाकर सामान्य जीवन जीने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

 

 

 

 
अधिक खबरें
पथ निर्माण विभाग के 15 कार्यपालक अभियंता का हुआ प्रमोशन, बने अधीक्षण अभियंता
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 8:47 PM

झारखंड पथ निर्माण विभाग के कुल 15 कार्यपालक अभियंता को अधीक्षण अभियंता में परोमोते किया गया है. इसे लेकर पथ निर्माण विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

झारखंड में सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लेकर खान एवं भूविज्ञान विभाग ने जारी किया पॉलिसी
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 8:31 PM

झारखंड में नई बालू नीति यानी झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू कर दिया है. इसे लेकर खान एवं भूविज्ञान विभाग ने पॉलिसी जारी की है. दरअसल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अब बालू का कारोबार निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है. कैबिनेट ने झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू करने का फैसला किया है. जिसके तहत बालू घाटों के लिए जिलों में टेंडर होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन अब बालू घाटों की नीलामी करेगी.

खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और उनके पति ने कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की लगाई गुहार, 20 मई को होगी अगली सुनवाई
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 6:22 PM

खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा ने पासपोर्ट रिलीज करने को लेकर कोर्ट से गुहार लगाईं है. दोनों ने बेटी के नामांकन के लिए अमेरिका जाने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी है. दोनों की याचिका पर PMLA की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में ED ने जवाब दाखिल करने को लेकर समय मांगा है. दोनों की याचिका पर अब अगली सुनवाई 20 मई को होगी. 8 मई को दोनों ने याचिका दाखिल कर पासपोर्ट रिलीज करने की इजाजत मांगी थी.

खूंटी के मसनों की 23 एकड़ भूमि की खरीद-बिक्री पर झारखंड हाईकोर्ट ने लगाया रोक
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 5:18 PM

झारखंड हाईकोर्ट से ओडिशा के रहने वाले शंकर सारंगी को बड़ी राहत मिली है. दरअसल खूंटी के मसनों में उनकी पैतृक संपत्ति स्थित है. ऐसे में फर्जी तरीके से भू माफिया से शंकर के दूर के सगे संबंधी मिलकर उनकी भूमि की बिक्री की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

JSCC-CGL पेपर लीक मामले में जेल में बंद 6 आरोपियों को कोर्ट से मिला बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 5:08 PM

JSCC-CGL पेपर लीक मामले में जेल में बंद 6 आरोपियों को कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. CID की विशेष कोर्ट ने आरोपी गौरव कुमार, अखिलेश कुमार, रोबिन कुमार, अभिलाष कुमार, कविराज और निवास कुमार की जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है.