क्राइमPosted at: जुलाई 11, 2025 राजधानी में लगातार बढ़ रही चैन स्नैचिंग की घटना, पंडरा ओपी क्षेत्र के जनक नगर में महिला से चेन की छिनतई
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी में लगातार बढ़ रहे चैन स्नैचिंग की घटना से राजधानीवासी परेशान हैं. एक बार फिर से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई. पूरी वारदात रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के जनक नगर की है.जनक नगर की रहने वाली महिला बेबी देवी सावन के पहले दिन पूजा करने के लिए मंदिर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो स्नैचर्स तेजी के साथ महिला के पास आए और उनके गले से उनकी सोने की चेन को झपट फरार हो गए. छिनतई के बाद महिला ने शोर भी मचाया, जब तक मोहल्ले वाले बाहर आते तब तक दोनो स्नैचर्स फरार हो चुके थे. छिनतई की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में स्नैचर्स की पूरी तस्वीर भी कैद हुई है.